एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

ऐसे माहौल में कोई देश महाशक्ति नहीं बन सकता…मस्जिद विवाद पर बोले ओवैसी

मस्जिद विवाद को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोगों को इतिहास की लड़ाई में धकेला जा रहा है. देश की 14 फीसदी आबादी दबाव का सामना कर रही है. ऐसे माहौल में कोई देश महाशक्ति नहीं बन सकता. ओवैसी ने कहा कि हर ‘वाहिनी’, ‘परिषद’ और ‘सेना’ के पीछे सत्ताधारी पार्टी है. उनका कर्तव्य है कि वे पूजा स्थल अधिनियम की रक्षा करें और इन झूठे विवादों को समाप्त करें.

दरअसल, देश में मंदिर-मस्जिद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. संभल के बाद अब जौनपुर जिले की अटाला मस्जिद के मंदिर होने का दावा किया गया है. अटाला मस्जिद विवाद का मामला अब हाई कोर्ट पहुंच चुका है. 14वीं शताब्दी में बनी इस मस्जिद के मंदिर होने का दावा किया गया है. इसको लेकर जिला कोर्ट में एक याचिका डाली गई है.

यह याचिका स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने डाली है, जिसमें कहा गया है कि जिस जगह मस्जिद है, वहां पहले अटला देवी का मंदिर था. याचिका में अटाला मस्जिद में पूजा अर्चना का अधिकार दिए जाने की मांग की गई है.

हाई कोर्ट पहुंचा अटाला मस्जिद का मामला

अटाला मस्जिद की तरफ से इलाहबाबाद हाई कोर्ट में स्थानीय कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें दावा किया गया था कि वहां प्राचीन अटाला देवी मंदिर है. वहीं, अब इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में 9 दिसंबर 2024 को सुनवाई होगी. अटाला मस्जिद की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि वादी पक्ष को केस करने का कोई अधिकार नहीं है. विवादित संपत्ति हमेशा से मस्जिद रही है.

Related Articles

Back to top button