एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीतिराष्ट्रीय

आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे नीतीश कुमार, NDA गठबंधन के बिहार सीट बंटवारे का ऐलान संभव

नई दिल्ली, 18मार्च। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज दिल्ली की चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे.

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के राष्ट्रीय चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में 19 अप्रैल, 26 मई, 7, 13, 20, 25 और 1 जून को चुनाव होंगे. आरा, ​​बेगुसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, किशनगंज और हाजीपुर की छह सीटें जहां भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने पांच साल पहले क्लीन स्वीप किया था.

सीटों शेयरिंग पर आएगा फैसला
मुख्यमंत्री के आज रात करीब सवा आठ बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की संभावना है और उनका गुरुवार को पटना लौटने का कार्यक्रम है. सीट-बंटवारे की घोषणा तब होने की उम्मीद है, जनवरी में BJP में वापस आए नीतीश कुमार दिल्ली सीटों के बंटवारे पर फैसला लेंगे. ये फैसला दिल्ली और पटना में हाल की बैठकों के बाद आएगा.

Related Articles

Back to top button