एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

निशा दहिया ने सिक्योर किया पांचवा ओलंपिक कोटा, शामिल होंगी 5 भारतीय महिला पहलवान

नई दिल्ली, 11मई। भारत की महिला पहलवान निशा दहिया ने शुक्रवार (10 मई) को अपने शानदार प्रर्दशन से देश को विश्व ओलंपिक खेल में पेरिस ओलंपिक कोटा दिलवाया है. इसी के साथ निशा भारत की 5वीं भारतीय महिला पहलवान बन गईं हैं जिन्होंने इस साल जुलाई और अगस्त के महीने में होने जा रहे पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.

आपको बता दें कि निशा ने 68 किग्रा वर्ग में रोमानिया को हराकर ओलंपिक में अपनी जगह बनाई है. निशा से पहले भारत की चार और महिलाओं ने पहले ही क्वालीफायरकोटा हासिल कर लिया था, जिनमें शामिल हैं- पंघाल (53 किग्रा), विनेश फोगाट (50 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा) और रीतिका हुड्डा (76 किग्रा)

म्हारी छोरियां छोरो से कम है के
भारत की सभी महिला पहलवानों ने ओलंपिक में अपनी जगह बनाकर से साबित कर दिया है कि लड़कियां लड़को से किसी भी मायने में कम नहीं हैं. इसी के साथ देश में ये पहली बार होगा कि जब इतनी बड़ी संख्या में महिला पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. कुश्ती के मैदान में महिलाओं ने अपनी शक्ति, हौसले और लगन से वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ था. ये पूरे देश के लिए गौरव की बात है. उन्होंने ना सिर्फ समाज में महिलाओं के प्रति सोच बदलने की शुरुआत की है, बल्कि हर लड़की को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा भी दी है.

बृजभूषण शरण सिंह और महिला पहलवानों के बीच विवाद के कारण काफी प्रभाव पड़ा
आपको बता दें कि पिछले कई समय से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और महिला पहलवानों के बीच हुए विवाद चल रहा है. महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण के ऊपर कई आरोप लगाए, उसके खिलाफ कई प्रर्दशन किए जिसके चलते महिलाओं की कुश्ती पर काफी प्रभाव पड़ा लेकिन इन सब के बावजूद भी भारतीय महिला पहलवानों ने अपने हौसले बुलंद रखे और अपनी मेहनत से देश को पेरिस ओलिंपिक में कोटा दिलवाया.

Related Articles

Back to top button