हरियाणा

एनआईए ने अल फलाह से एक और डॉक्टर को गिरफ्तार किया, कमरे में की कार्रवाई

फरीदाबाद : दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के मामले की जांच कर रही एनआईए ने वीरवार सुबह अल फलाह यूनिवर्सिटी से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया। सूत्रों के अनुसार सुबह 6 बजे एनआईए की टीम दो गाड़ियों से अल फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची।

टीम सीधे हॉस्टल विंग की ओर गई। टीम को पहले का कमरा नंबर आदि पता था। टीम सीधे उस कमरे में गई और अंदर मौजूद डॉक्टर को हिरासत में लेकर चली गई। इससे पहले एनआईए की टीम बुधवार रात करीब आठ बजे आतंकी संगठन जैश की कथित महिला कमांडर डॉ. शाहीन को लेकर अल फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची थी।

पाकिस्तानी के लिए जासूसी और टेरर फंडिंग में सातवीं गिरफ्तारी

मेवात क्षेत्र में चल रहे पाकिस्तानी के लिए जासूसी और टेरर फंडिंग मामले में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने सातवीं गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तावडू उपमंडल के गांव भंगोह निवासी अधिवक्ता नयूब पुत्र जफरुद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नयूब को तीन दिन पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। लंबी पूछताछ के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे वीरवार को नूंह अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।

है कि नयूब मुख्य आरोपी और पहले गिरफ्तार रिजवान का करीबी सहयोगी था। दोनों गुरुग्राम कोर्ट में साथ प्रैक्टिस करते थे। नयूब रिजवान के साथ हवाला और टेरर फंडिंग के लेन-देन में सक्रिय था और कई बार साथ में पंजाब गया था।

Related Articles

Back to top button