हरियाणा

अवैध हथियार नेटवर्क पर NIA की कार्रवाई: शाहाबाद में गन हाउस मालिक और बेटा गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र  : एनआईए की टीम ने गुरुवार अल सुबह कुरुक्षेत्र जिला के कस्बा शाहाबाद के ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित कालड़ा गन हाउस के मालिकों के घर और दुकान पर 17 घंटे तक लगातार कार्रवाई की। सुबह पांच बजे शुरू हुई इस रेड के दौरान टीम ने पहले घर में पूछताछ की और फिर देवी मंदिर रोड स्थित गन हाउस के फर्स्ट फ्लोर पर देर शाम तक तलाशी अभियान जारी रखा।

सूत्रों के मुताबिक तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध असला और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। हालांकि एनआईए ने बरामदगी के संबंध में अब तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है और मामले में कड़ी गोपनीयता बरती जा रही है। इस कार्रवाई में गन हाउस के मालिक विजय कालड़ा और उनके छोटे बेटे यश कालड़ा को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। दोनों को आगे की पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है। वहीं उनका बड़ा बेटा लक्ष्य कालड़ा मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।

इस ऑपरेशन का नेतृत्व एडिशनल एसपी (एनआईए) राघव वशिष्ठ ने किया। करीब 15 सदस्यीय एनआईए टीम के साथ कुरुक्षेत्र पुलिस के करीब 24 जवान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहे। माना जा रहा है कि यह छापेमारी अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क की जांच से संबंधित है। पूरे दिन शहर में इस छापेमारी को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म रहा और लोग एनआईए की इस बड़ी कार्रवाई के पीछे के कारणों पर तरह-तरह की अटकलें लगाते रहे।

Related Articles

Back to top button