राष्ट्रीय

चोर-चोर कहता था कारोबारी… युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया प्लान, तलवार से किया हमला और ले ली जान

झारखंड के गुमला जिले में तीन अपराधियों ने मिलकर हैवानियत का ऐसा नंगा नाच किया, जिससे गुमला ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड में दहशत फैल गई है. गुमला के सिसई रोड स्थित लोयला नगर में सरेआम अपराधियों ने एक व्यवसायी को तलवार और लोहे की रॉड से मार डाला. इस मामले में गुमला पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के अंदर हत्याकांड में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों में सिसई रोड लोयोला नगर के रहने वाले अंचल ब्युम तिर्की उर्फ चिक्कू और उसके दो दोस्त डूमर टोली निवासी जुलिमन मिंज और समीर टोप्पो शामिल हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में शामिल लोहे की रॉड, तलवार के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल बरामद की है. मृतक व्यापारी की पहचान विनोद अग्रवाल के रुप में हुई है.

गुमला एसपी ने क्या बताया?

व्यवसायी विनोद अग्रवाल हत्याकांड मामले में गुमला एसपी हासिश बिन जमा ने बताया कि शुरुआती दौर में थोड़ी कन्फ्यूजन हुई थी. पहले प्रारंभिक जांच में यह जानकारी निकाल कर आई कि व्यवसायी विनोद अग्रवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. घटना संदेहास्पद प्रतीत होने पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की.

कारोबारी को तब तक मारा जब तक मौत नहीं हुई

एसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच के समय एक वीडियो सामने आया, जिसमें देखा गया कि तीन आरोपी पहुंचे. दो लोग व्यवसायी की रेकी कर रहे थे, जबकि एक आरोपी अंचल तिर्की उर्फ चीकू पीछे से दौड़ कर आया और कारोबारी विनोद अग्रवाल पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक तलवार और लोहे की रॉड से तब तक हमला किया, जब तक कारोबारी की मौत नहीं हो गई.

व्यवसायी से पुरानी रंजिश थी

इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए. गिरफ्तार मुख्य आरोपी अंचल तिर्की उर्फ चीकू ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल किया और बताया कि व्यवसायी से पुरानी रंजिश थी. इस कारण उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पूरी हत्या की योजना बनाई थी. फिर योजनाबद्ध तरीके से 6 जुलाई को उस वक्त व्यवसायी की हत्या की, जब वह अपने घर से थोड़ी ही दूरी पर एक दुकान से ब्रेड लेकर लौट रहे थे.

आरोपियों ने हत्याकांड की जो मुख्य वजह बताई वह भी काफी चौंकाने वाली थी. दरअसल, दो साल पहले मुख्य आरोपी अंचल तिर्की उर्फ चीकू के बड़े भाई पर मृतक व्यवसायी विनोद अग्रवाल के घर में चोरी करने का आरोप लगा था. इसके बाद से ही लगातार व्यवसायी विनोद अग्रवाल आरोपी चीकू और उसके परिवार को चोर का खानदान कहकर ताना दिया करते.

वारदात को अंजाम देने से पहले किया जमकर नशा

इसी से नाराज होकर अंचल तिर्की उर्फ चिक्कू ने विनोद अग्रवाल की हत्या की साजिश रची. फिर अपने दो दोस्त जुलिमन मिंज उर्फ जूली और समीर टोप्पो के साथ पहले जमकर शराब और गांजा पिया. इसके बाद व्यवसायी विनोद की रेकी की और दिनदहाड़े सरेआम उनकी सड़क पर हत्या कर दी. मुख्य आरोपी चीकू ने व्यवसायी विनोद की हत्या की, जबकि उसके दोनों दोस्त वहां पर खड़ा थे.

गुमला एसपी ने इस हत्याकांड मामले में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज है, जिसमें आर्म्स एक्ट, लूट, हत्या का प्रयास और छेड़खानी जैसे संगीन आरोप दर्ज हैं. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button