मनोरंजन

New Year 2024: Bollywood celebs ने कुछ इस अंदाज में दी नए साल की शुभकामनाएं

New Year 2024: Bollywood सिनेमा जगत के सितारों ने अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है। मेगा स्टार अमिताभ बच्चन से लेकर अनिल कपूर, अजय देवगन समेत इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स ने अपने फैंस को न्यू ईयर विश किया।

अमिताभ बच्चन ने दी शुभकामनाएं मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को नए साल की बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, वर्ष नव, हर्ष नव; जीवन उत्कर्ष नव’। वहीं, अनिल कपूर ने साल 2023 का एक रीकैप वीडियो शेयर कर फैंस को नए साल की बधाई दी। अजय देवगन ने अपनी फैमली के साथ छुट्टियों की तस्वीर साझा कर प्रशंसको को हैप्पी न्यू ईयर कहा।

माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर साल 2023 की यादों से भरा एक खास वीडियो शेयर किया है। अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘उन सभी उतार-चढ़ावों का जश्न मनाना जिन्होंने इस वर्ष को वास्तव में उल्लेखनीय बना दिया।’

रवीना टंडन (Raveena Tandon) केजीएफ 2 से सिनेमा में वापसी करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन भी नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है। व्हाइट कलर की कुर्ती और झूमको में करिश्मा का दूध जैसा बदन बेहद खूबसूरत लग रहा है और हर किसी को एक्ट्रेस ने अपने नए लुक से दीवाना बना दिया है। फोटो के कैप्शन में करिश्मा ने ‘क्रूज आउट ऑफ 2023’ लिखा है।

करिश्मा कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी नए साल के स्वागत करने के लिए बेताब हैं और उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है। व्हाइट कलर की कुर्ती और झूमको में करिश्मा का दूध जैसा बदन बेहद खूबसूरत लग रहा है और हर किसी को एक्ट्रेस ने अपने नए लुक से दीवाना बना दिया है। फोटो के कैप्शन में करिश्मा ने ‘क्रूज आउट ऑफ 2023’ लिखा है।

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी साल 2023 को अलविदा कहते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अदाकारा ने 2023 की अपनी शानदार यादों की झलक फैंस को दिखाई है और उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘2023 की यात्रा के लिए आभारी हूं। 2024 में नए रोमांच की प्रतीक्षा में!’

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) जेनेलिया डिसूजा भी नए साल का स्वागत करने के लिए बेताब हैं और उन्होंने शानदार तरीके से साल 2023 को बॉय-बॉय भी बोला है। जेनेलिया डिसूजा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो इस साल की सारी यादों की झलक दिखा रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘धन्यवाद 2023 – आप दयालु रहे…2024 में चलते हुए – यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि मेरे लिए क्या है। साल के अंतिम दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ, नव वर्ष की शुभकामनाएँ।’

Related Articles

Back to top button