सुनैना चौटाला 24 को बवानीखेड़ा व 25 को भिवानी हल्के के गांवों का करेंगी दौरा

भिवानी, (ब्यूरो): इनेलो महिला विंग प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला 24 अगस्त को हल्का बवानीखेड़ा व 25 अगस्त को हल्का भिवानी के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगी। सुनैना चौटाला के दौरे को लेकर बवानीखेड़ा में कार्यकत्र्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रधान अशोक ढाणी माहू, इनेलो प्रदेश महासचिव सुनील लांबा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा, भिवानी हल्का अध्यक्ष मिनी गौरीपुर, बवानीखेड़ा हल्का प्रधान कृष्ण मित्ताथल, सुरजभान एसडीओ, कोच भूपेन्द्र, रोहताश गोस्वामी आदि नेताओं ने बैठक में अपने विचार रखे तथा सुनैना चौटाला के दौरों के सफल आयोजन को लेकर जिम्मेवारियां सौंपी। सुनैना चौटाला 24 अगस्त को प्रात: 9 बजे दुर्जनपुर, 10 बजे कुंगड़, 11 बजे मुंढाल, 12 बजे तालु, दोपहर 1 बजे धनाना, 2 बजे निनान, 3 बजे खरक, 4 बजे कलिंगा, 5 बजे बड़ेसरा, 6 बजे मित्ताथल दौरा करेंगी। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को हल्का भिवानी के गांव मानहेरू में प्रात: 9 बजे, नांगल 10 बजे, पुर्णपुरा 11 बजे, कोट 12 बजे, गांव सांगा दोपहर 1 बजे, बामला में 2 बजे, हालवास में 3 बजे, गोविन्दपुरा में 4 बजे, नवा राजगढ़ में 5 बजे तथा गांव निमड़ीवाली में 6 बजे ग्रामीणों को संबोधित करेंगी। बैठक के दौरान अनेक इनेलो नेता व कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।