राहुल हत्याकांड का नया मोड़, रूबी के फोन में छिपा गहरा राज

संभल के बहुचर्चित राहुल हत्याकांड में नई जानकारी सामने आई है. पता चला है कि आरोपी पत्नी रूबी पहले तो पति राहुल की लाश को पहचानने से भी इनकार कर रही थी. मगर जब पुलिस ने उसका मोबाइल खंगाला तो उसमें हत्या से जुड़ा राज खुला. दरअसल, रूबी के मोबाइल की फोटो गैलरी में राहुल की एक फोटो थी. इस फोटो में राहुल के हाथ पर गुदा टैटू भी दिखा. जिससे पुख्ता हो गया कि रूबी झूठ कह रही है. और पति की लाश को न पहनाने का बस नाटक कर रही है.
बहरहाल इस हत्याकांड में आरोपी रूबी और उसका बॉयफ्रेंड गौरव पुलिस की गिरफ्त में हैं. उन दोनों से पूछताछ जारी है. वहीं, रूबी ने जिन दो अन्य लोगों के नाम लिए थे उन्हें लेकर भी जांच की जा रही है. रूबी की 10 वर्षीय बेटी ने बताया था कि पापा की गैरमौजूदगी में गौरव, सौरव और अभिषेक नाम के तीन लोग उनके घर आते थे. अभिषेक उन्हें हमेशा चॉकलेट देकर घर से बाहर भेज देता था.
बेटी ने बताया- जब हम उन तीनों के आने का विरोध करते तो मां हमें धमकाती थी. वो लोग पापा को मारने की बातें भी करते थे. हम चाहते हैं कि मम्मी को फांसी हो. उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले.
इस केस की तुलना मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड से की जा रही है. जिस तरह आशिक की खातिर मुस्कान ने पति सौरभ को प्रेमी संग मिलकर मार डाला था. उसी तरह रूबी ने भी प्रेमी गौरव संग मिलकर पति राहुल को मार डाला. फिर ग्राइंडर खरीदा. लाश के टुकड़े किए और उन्हें अलग-अलग जगह ठिकाने लगा दिया.
क्या है पूरे केस की कहानी?
दरअसल, चंदौसी इलाके में एक नाले के पास एक टी-शर्ट बरामद हुई थी. इसी जगह पास में एक सिर कटी लाश और कटे हुए हाथ-पांव मिले थे. शव की हालत इतनी भयावह थी कि यह साफ हो गया कि हत्या के बाद लाश को बेरहमी से टुकड़ों में काटा गया था. जांच के दौरान मौके से जो एक कटी हुई बांह मिली, उस पर गुदा हुआ नाम इस केस की सबसे बड़ी कड़ी बन गया.
उस टैटू पर राहुल लिखा था. यही नाम पुलिस को इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने की दिशा में ले गया. जांच में सामने आया कि 24 नवंबर को चंदौसी थाने में एक महिला रूबी ने अपने पति राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस उस वक्त राहुल का कोई सुराग नहीं लगा सकी थी. लेकिन करीब 25 दिन बाद पतरौआ रोड पर नाले के किनारे एक बैग में आधी कटी हुई इंसानी लाश मिलने से हड़कंप मच गया.
टैटू ने ऐसे सुलझाई मर्डर मिस्ट्री
लाश के टुकड़ों और बांह पर बने टैटू ने पुलिस को उसी गुमशुदगी की रिपोर्ट की याद दिला दी. पुलिस को शक हुआ कि नाले के किनारे मिली लाश राहुल की ही हो सकती है. इसके बाद राहुल की पत्नी रूबी को शव की पहचान के लिए बुलाया गया, लेकिन उसने लाश को पहचानने से इनकार कर दिया. यहीं से पुलिस का शक और गहरा गया. इसके बाद रूबी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी गई.
गौरव संग बीवी को देख लिया था
रूबी जल्द ही टूट गई और उसने पूरा गुनाह कबूल कर लिया. रूबी ने पुलिस को बताया- मेरा गौरव नाम के युवक के साथ अफेयर था. 18 और 19 नवंबर की दरम्यानी रात जब राहुल घर पर मौजूद नहीं था, तब मैंने गौरव को अपने घर बुलाया. इसी दौरान राहुल अचानक घर लौट आया. वो मुझे गौरव के साथ देखकर आग बबूला हो गया. उसने मुझे धमकी दी कि वो मुझे बदनाम कर देगा. इसीलिए मैंने गौरव के साथ मिलकर राहुल के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया. इससे उसकी मौत हो गई. फिर अगले दिन हमने ग्राइंटर से राहुल के शव के टुकड़े कर उन्हें ठिकाने लगा दिया. बाद में 24 नवंबर को मैंने थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.




