उत्तर प्रदेश

दुलारचंद हत्याकांड में नया मोड़, FIR से मेल नहीं खा रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट—क्या पोते के बयान पर उठे सवाल?

बिहार में विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले पटना के मोकामा में जन सुराज पार्टी के नेता दुलारचंद यादव की हत्या ने बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना दिया है. वहीं हत्या के एक दिन बाद ही पुलिस ने मामले की जांच को लेकर 3 एफआईआर दर्ज की है. हालांकि दुलारचंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उनके पोते की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में अलग-अलग चीजें निकलकर सामने आई हैं. दोनों का आपस में मिलान भी नहीं हो रहा है, ऐसे में क्या मृतक दुलारचंद का पोता झूठ बोल रहा है?

दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में अब तक 3 अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है. पहली एफआईआर गैंगस्टर रहे दुलारचंद के पोते नीरज के आवेदन पर दर्ज की गई है तो दूसरी मोकामा से जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थक जीतेंद्र के बयान पर दर्ज की गई है. इसके अलावा तीसरी एफआईआर पुलिस की ओर से दर्ज कराई गई है.

पोते नीरज ने FIR में क्या बताया

मृतक दुलारचंद यादव के पोते ने अपनी एफआईआर (FIR-110/25) में बाहुबली अनंत सिंह समेत पांच पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पोते के बयान के आधार पर ही भदौर थाना में पहली एफआईआर दर्ज की गई थी, इसमें अनंत सिंह, राजवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, छोटन सिंह और कंजम सिंह को नामजद किया गया है.

नीरज कुमार, जो इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी हैं, ने अपने बयान में दावा करते हुए कहा कि गुरुवार की शाम करीब 3:30 बजे वह अपने दादा और जन सुराज पार्टी प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के साथ चुनाव प्रचार में निकले थे. इसी दौरान अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गया और गाली-गलौज करने लगा.

पोते नीरज के मुताबिक, अनंत सिंह के साथ आने वाले राजवीर सिंह और कर्मवीर सिंह ने दादा को गाड़ी से नीचे उतारा. तभी अनंत सिंह ने कमर से पिस्टल निकाल ली और उन पर गोली चला दी. यह गोली दादा के पैर में लगी, जिस वजह से दादा नीचे गिर गए. लेकिन इसके बाद छोटन सिंह और कंजम सिंह ने थार गाड़ी से दो-तीन बार आगे-पीछे कर उनको कुचल दिया. जब हम पहुंचे तब तक दादा की मौत हो चुकी थी.

अनंत सिंह ने भी कराई FIR

एफआईआर में बीएनएस के तहत आरोपियों के खिलाफ धारा 103, 3(5), BNS 2023 (हत्या व आपराधिक साजिश), धारा 27 और आर्म्स एक्ट (अवैध हथियार का प्रयोग) लगाई गई है. जबकि दूसरी एफआईआर अनंत सिंह की ओर से जीतेंद्र ने दर्ज कराई है. दूसरी FIR (संख्या 111/25) में अनंत सिंह के समर्थकों की ओर से भी जनसुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी और उनके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया गया है. इस एफआईआर में पीयूष के अलावा लखन महतो, बाजो महतो, ईश्वर महतो, अजय महतो और अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

गोली लगने से दुलार की मौत नहीं

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत 126(2), 115(2), 109(1), 324(9), 352/351(2), 35 के मामले लगाए गए हैं. हालांकि अब इस हत्याकांड के बाद का जो वीडियो सामने आया है उसे देखे तो लगता है कि दुलारचंद यादव के पोते ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें कही से भी मेल नहीं खाता है, क्योंकि पीएम रिपोर्ट में कहा गया है कि दुलार की मौत गोली लगने से नहीं हुई है.

इससे पहले दुलारचंद यादव की 2 दिन पहले गुरुवार को मोकामा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि, कल शुक्रवार को पोस्टमार्टम करने वाले तीन डॉक्टरों का कहना है कि दुलारचंद के पैर में लगी गोली घातक नहीं थी.

क्या कह रही पटना पुलिस

पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. अजय कुमार ने भी बताया, दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई. गोली मौत की वजह नहीं थी क्योंकि यह बिल्कुल भी जानलेवा नहीं थी. हम इस मामले में पुलिस को जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे. दूसरी ओर पटना (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग का कहना है, ‘पहली नजर में यह साफ है कि उनकी मौत गोली लगने से नहीं हुई. पुलिस ने अब तक 3 एफआईआर दर्ज कर चुकी है और अब तक इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’

Related Articles

Back to top button