U19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए नया खतरा, पुणे में जन्मा खिलाड़ी दिल्ली में प्रशिक्षित

जिस खिलाड़ी की जड़ें भारत से जुड़ी हैं, अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप के पहले संग्राम में वही टीम इंडिया के लिए खतरा बनने वाला है. उसने जन्म पुणे में लिया, क्रिकेट की बारीकियों पर काम दिल्ली में किया, मगर अब खेलता दिखेगा भारत के खिलाफ. अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में आयुष म्हात्रे की भारतीय टीम जब अपने अभियान का आगाज करने उतरेगी तो वो खिलाड़ी उसमें USA को जिताने के मकसद से उतरेगा. हम बात कर रहे हैं उत्कर्ष श्रीवास्तव की, जिनके हाथों में USA U19 टीम की पूरी कमान है.
पुणे में जन्में उत्कर्ष खेलेंगे भारत के खिलाफ
उत्कर्ष श्रीवास्तव का ये दूसरा अंडर वनडे वर्ल्ड कप होगा. इससे पहले वो साल 2024 में भी ICC के इस इवेंट में खेल चुके हैं. फर्क बस सिर्फ इतना है कि इस बार वो कप्तान की हैसियत से टीम के साथ हैं. अब कप्तानी मतलब ज्यादा जिम्मेदारी, जिसकी शुरुआत इस बात से होती है कि टीम का आगाज जीत के साथ कराया जाए.
USA U19 टीम के कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव का जन्म 18 फरवरी 2007 को पुणे में हुआ था. उस लिहाज से इस बार का अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप उनका आखिरी भी रहने वाला है. अब अगर आखिरी वर्ल्ड कप का अंत कुछ बेहतरीन जीतों के साथ किया जाए तो उससे बढ़कर क्या हो सकता है. उत्कर्ष श्रीवास्तव के लिए वो जीत भारत के खिलाफ हो सकती है. ऐसा क्यों उसके तार 717 दिन पहले की घटना से जुड़े हैं.
717 दिन पहले भारत-USA ने खेला था पहला U19 वनडे
अंडर 19 वनडे में भारत और USA की टीमें इस बार दूसरी बार टकराती दिखेंगी. पहला मुकाबला इन दोनों के बीच 717 दिन पहले अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2024 में 28 जनवरी को खेला गया था. उस मुकाबले में मौजूदा भारतीय टीम का तो कोई खिलाड़ी नहीं था मगर USA की अंडर 19 टीम में उत्कर्ष श्रीवास्तव जरूर मौजूद थे.
भारत की अंडर 19 टीम ने उद्धव मोहन की कप्तानी में खेला वो मुकाबले USA के खिलाफ 201 रन के बड़े अंतर से जीता था. भारत से मिले 327 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए USA की अंडर 19 टीम सिर्फ 125 रन ही बना सकी थी. उस मैच में USA की तरफ से खेल रहे उत्कर्ष श्रीवास्तव ने गेंद से 7 ओवर में 44 रन लुटाने के बाद बल्ले से 73 गेंदों में 40 रन बनाए थे.
उत्कर्ष ने दिल्ली में ली है क्रिकेट ट्रेनिंग
उत्कर्ष श्रीवास्तव जो काम बतौर खिलाड़ी नहीं कर सके उसे अब अपनी कप्तानी में करना चाहेंगे. इसके लिए उन्होंने 2024 अंडर वनडे वर्ल्ड कप के बाद दिल्ली आकर ट्रेनिंग भी ली थी. उन्होंने दिल्ली में कोच एसपी यादव के साथ ट्रेनिंग की थी. उस ट्रेनिंग के बाद उन्होंने यहां एक टूर्नामेंट भी खेला, जिसमें 10 मैचों में 6 छक्के और 56 चौके के साथ 422 रन जड़े.
उत्कर्ष श्रीवास्तव ने दिल्ली में कोच एसपी यादव से जो ट्रेनिंग ली, उसे वो अमेरिका में भी आजमाते रहे हैं. अब देखना ये है कि उस ट्रेनिंग का कितना असर वो भारत की अंडर 19 टीम पर छोड़ पाते हैं. सीधे शब्दों में कहें तो U19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम और भारतवाले का ये मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है.




