हरियाणा

पूर्व पंजाब DGP के बेटे की संदिग्ध मौत में नया खुलासा, परिजनों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे, हाई कोर्ट के वकील अकील अख्तर (35) की पंचकूला स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने अब एक नया और सनसनीखेज मोड़ ले लिया है।
प्रारंभिक खबरों में जहां इसे दवा की ओवरडोज से हुई मौत बताया गया था, वहीं अब उनकी मौत से ठीक पहले का एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।  इस मामले में पूर्व DGP, उनकी पत्नी (पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना), मां और बहन सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या की FIR दर्ज की गई है।  बता दें कि अकील के पिता मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के आईपीएस अफसर थे। वे साल 2021 में डीजीपी पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। वे नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार भी रहे।

वायरल वीडियो में गंभीर आरोप

अकील अख्तर के नाम से वायरल हो रहे इस वीडियो में उन्होंने अपने पिता (पूर्व DGP), पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अकील ने वीडियो में अपने पिता पर एक “यंग लड़की” को फंसाने और उसके साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है।  उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पिता स्टेट मशीनरी और गनमैन का इस्तेमाल करके उनकी एजेंसी से आने वाले पैसे जबरदस्ती छीन लेते थे और उन तक पहुंचने नहीं देते थे। वीडियो में अकील ने अपनी बहन पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि परिवार में उन्हें गैंगस्टर से संबंध रखने की धमकी दी जाती थी और डर रहता था कि उन्हें झूठे रेप केस में फंसा दिया जाएगा। अकील ने वीडियो में कहा कि वह नशे में नहीं हैं और जो कुछ कह रहे हैं, वह सच है।

Related Articles

Back to top button