दिल्ली
दिल्ली के महिपालपुर में धमाके जैसी आवाज, महिला की कॉल पर पुलिस ने कहा—टायर फटा था

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महिपालपुर के पास गुरुवार को धमाके जैसी आवाज सुनने में आई. दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची. सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर एक महिला ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया था, जिसके बाद मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची.
दिल्ली पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस ने कहा, एक DTC बस का टायर फटा था और गार्ड ने बताया वो ड्राइवर मौके पर मौजूद है. कुछ पैनिक नहीं है. सामान्य टायर फटने की घटना है. बता दें कि महिपालपुर इलाका दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर है और IGI एयरपोर्ट भी यहां से काफी पास है.
दिल्ली इस वक्त पैनिक मोड में है. 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए धमाके के बाद लोगों में घबराहट है. इस घटना में 12 लोगों की मौत हुई थी.




