हरियाणा

वैश्य महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): पर्यावरण की सुरक्षा से बढक़र आज कोई पूजा नहीं है। प्रकृति का सम्मान ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा है।प्रकृति ईश्वर प्रदत्त अनुपम वरदान है। जो हमें जीवन दान देती हैं इसलिए प्रत्येक मनुष्य को हर खुशी के अवसर पर वृक्षारोपण आवश्यक रूप से करना चाहिए यह बात स्थानीय वैश्य महाविद्यालय भिवानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने कहे। वैश्य महाविद्यालय भिवानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा प्राचार्य डॉ. संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक एवं डॉ मोहनलाल के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्वयंसेवकों द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित पोस्टर मेकिंग के द्वारा पर्यावरण बचाने का संदेश दिया । महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामना कौशिक एवं डॉ मोहनलाल ने इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगी स्टाफ सदस्यों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पृथ्वी को बचाने के लिए जल, हरियाली, वन्यप्राणियों की और ध्यान देने की विशेष आवश्यकता हैं। प्रतियोगिता में प्रो यशपाल महता पूर्व प्राचार्य बीएलजे एस तोशाम ने निर्णायक सदस्य की भूमिका निभाई । महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज, लैब असिस्टेंट दीपिका सहित काफी संख्या में एन. एस. एस. स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button