अनंत सिंह का नया विवाद! अस्पताल के वार्ड में धुआं उड़ाते दिखे बाहुबली नेता, वीडियो वायरल होने पर RJD ने कसा तंज

बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से विधायक अनंत सिंह किसी न किसी बात का लेकर चर्चा बने रहते हैं. कभी बयान तो कभी अपनी कार को लेकर बयान देते रहते हैं. हालांकि अबकी बार वे एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. जहां से अस्पताल परिसर में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि वे इस समय दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जेल में बंद हैं.
जनता दल यूनाइटेड के विधायक अनंत सिंह बेऊर जेल में बंद हैं. बीते दो दिनों से उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे पुलिस के साथ नजर आ रहे हैं. आसपास उनके कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. इस दौरान समर्थकों के बीच वह सिगरेट पीते हुए आ रहे हैं और लिफ्ट में घुस जाते है.
अनंत सिंह का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह पटना के IGIMS अस्पताल का बताया जा रहा है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो सामने आने के बाद आरजेडी ने जेडीयू और नीतीश सरकार पर हमला बोला है.
जेल से ही जीता है अनंत सिंह ने चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह काफी चर्चा में रहे थे. इस चर्चा के पीछे की वजह उनके विधानसभा क्षेत्र में हुई हिंसा है. हिंसा के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उन पर दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप है. इसी मामले में वह पटना की बेउर जेल में बंद चल रहे हैं. जेल के अंदर से ही उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा था. जेल के अंदर ही उन्हें जीत भी हासिल हुई थी. अनंत सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी को 28 हजार से अधिक वोटों से मात दी थी.
आरजेडी ने बोला हमला
अनंत सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. आरजेडी ने भी इसको लेकर हमला बोला है. प्रवक्ता प्रियंका भारती ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर अनंत सिंह का सिगरेट पीने वाला वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘नायक नहीं खलनायक है तू… सुशासन को धुएं में उड़ाता हुआ अनंत सिंह! नीतीश जी का दुलारा खलनायक अस्पताल में सिगरेट पीते हुए रीलबाजी कर रहे है!’
आगे लिखा कि बता दें कि अनंत सिंह पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल नियमित चेकअप के लिए जाते हैं. हालांकि इस बार के सिगरेट वीडियो के कारणा वे खासे चर्चा में आ गए हैं. ऐसे में देखना होगा कि आगे आने वाले दिनों उन पर कोई एक्शन लिया जाता है या नहीं.




