नेता जी अंगूठा टेक हैं ?, कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जडौला नहीं पढ़ पाए शपथ पत्र, रिटर्निंग ऑफिसर से बोले बस रहने दो जी
कैथल: हरियाणा में विधानसभा चुनावों में एक से बढ़कर एक दावेदार हैं, जो विधानसभा पहुंच कर क्षेत्र की तस्वीर बदलने का दावा कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस एक ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया है जो अना शपथ पत्र ही नहीं पढ़ पाए। पुंडरी विधानसभा से कांग्रेस ने सुल्तान जडौला को अपना प्रत्याशी बनाया है। आज जब सुल्तान जडौला नामांकर करने पहुंचे तो रिटर्निंग ऑफिसर के सामने ही उनकी भद्द पिट गई।
सुल्तान जडौला को रिटर्निंग ऑफिसर ने अपना शपथ पत्र पढ़ने को कहा तो उन्होंने शुरु तो किया, लेकिन बीच में ही रुक गए और जडौला शपथ पत्र नहीं पढ़ पाए। जब रिटर्निग अधिकारी द्वारा बोला गया कि आप मेरे पीछे-पीछे बोलो, तो उन्होंने अधिकारी को बोला “बस रहने दो ना जी, पढ़ी गई शपथ तो” उसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने खुद बोलकर कांग्रेस प्रत्याशी को शपथ दिलवाई।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा देर रात लिस्ट जारी करते हुए पुंडरी से हुड्डा गुट के नेता सुल्तान जडौला को टिकट दिया गया है। इनके मुकाबले में रणदीप सुरजेवाला गुट के सतबीर भाना टिकट की दौड़ में थे। टिकट न मिलने के कारण अब सतबीर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडेंगे।