Games

ना ये दुबे जी चले, ना वो दुबे जी… 24 घंटे के अंदर IPL में हीरो बनने के एक जैसे मौके गंवाए

कहते तो हैं कि चौबे जी चले थे छबे जी बनने, बन गए दुबे जी. लेकिन, हमारी IPL की स्टोरी में किरदार पहले से ही सिर्फ एक हैं और वो हैं- दुबे जी. एक वो दुबे जी जिन्हें उनकी IPL फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ में रिटेन किया था. और दूसरे वो दुबे जी जिन्हें पहले वाले से 11.20 करोड़ रुपये की कम कीमत पर खरीदा गया था. यानी, उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें सिर्फ 80 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन, IPL 2025 में जब मौका मिला तो ना 12 करोड़ वाले दुबे जी चले और ना ही 80 लाख वाले. 24 घंटे के अंतराल पर दोनों को सेम टू सेम एक जैसे काम को अंजाम देकर हीरो बनने के मौके मिले थे. मगर दोनों ही फेल रहे.

जानना चाहते हैं IPL 2025 में एक ही जैसे काम को अंजाम देने में फेल हुए ये दोनों दुबे जी हैं कौन? उनमें एक हैं 12 करोड़ रुपये में CSK से जुड़े शिवम दुबे और दूसरे हैं 80 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स का दामन थामने वाले शुभम दुबे. अब सवाल है कि दोनों को एक जैसे ही काम करने के मौके मिले कब और कहां? तो ऐसा IPL 2025 के मंच पर ही हुआ.

3 मई को शिवम दुबे फेल, 4 मई को शुभम दुबे फेल

3 मई की शाम जैसी सिचुएशन चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे के सामने पैदा हुई. ठीक वैसे ही हालात 4 मई की शाम राजस्थान रॉयल्स के शुभम दुबे के सामने भी बने. 3 मई को शिवम दुबे को भी RCB के खिलाफ मैच की अंतिम 3 गेंदों पर 13 रन बनाने का टारगेट मिला था. और 4 मई को वही 13 रन 3 गेंदों पर बनाने को शुभम दुबे को भी KKR के खिलाफ बनाने को मिले. मगर ना तो शिवम दुबे लक्ष्य को भेद सके और ना ही शुभम दुबे. दोनों दुबे जी की नाकामी का सिला उनकी टीमों को हार के तौर पर भुगतना पड़ा.

बड़ी बात ये है कि अब दोनों दुबे जी की टीम IPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है. शिवम दुबे की टीम सबसे पहले रेस से बाहर होने वाली टीम बनीं. वहीं शुभम दुबे की टीम राजस्थान रॉयल्स ने उसके पीछे नंबर लगाया.

Related Articles

Back to top button