न बारिश, न बाढ़, न स्रोत… हरियाणा के घर में जमीन के भीतर से अचानक उभर रहा पानी

देश भर में इस बार मानसून सीजन ने जमकर उत्पात मचाया. देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर रहे. इस दौरान बड़े पैमाने पर जान-माल की हानि भी देखने को मिली. मानसून के वापस लौटने के बाद भी बारिश का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से सामने आया है, जहां भारी बारिश से पानी का वाटर लेवल इतना बढ़ गया कि मकान के कमरों के अंदर से पानी निकलने लगा है.
अभी तक आपने कुएं, बोरिंग और झरने से पानी निकालते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी मकान के अंदर से पानी निकलते देखा हैं. अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए हैं. नरसिंहपुर जिले के ग्राम पंचायत हर्रई के एक घर के कमरों से पानी का रिसाव हो रहा है. इसके चलते घर का मालिक और उसका परिवार काफी परेशान है. बड़ी संख्या में गांव वाले इस घर को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
कमरों से निकल रहा पानी
जिस घर के कमरों से पानी का रिसाव हो रहा है, यह घर योगेंद्र लोधी का है. योगेंद्र के घर के फर्श और दीवारों से ऑटोमेटिक पानी निकल रहा है. इस कारण वह काफी परेशान है. जानकारी देते हुए गांव वालों ने बताया कि इस बार अधिक बारिश होने से वाटर लेवल ऊपर आ गया है, जिससे मकान में पानी का रिसाव हो रहा है. रिसाव के कारण योगेंद्र लोधी के घर मौजूद खाने-पीने की सभी चीजें खराब हो गई हैं. बाकी सामान को बचाने के लिए बेड पर रखा है.
मोटर से निकाला जा रहा पानी
पानी रिसाव की समस्या से निजात के लिए योगेंद्र ने कमरे के एक फोन कोने में गड्ढा खोदा है, ताकि पूरा पानी उसे गड्ढे में भर जाए. गड्ढे में पानी भरने के बाद योगेंद्र 3 एचपी की सबमर्सिबल मोटर की मदद से कमरे का पानी बाहर निकाल रहा है. दिन में 2 से 3 बार वह कमरे से पानी को बाहर निकालते हैं. इस संबंध में जब गाडरवारा एसडीएम कलावती ब्यारे से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द इस संबंध में पीएचई विभाग को सूचना देते हैं. पीएचई विभाग वहां पहुंचकर पता लगाएगी कि आखिर पानी कहां से निकल रहा है.