सीमा पार से भेजी गई नापाक साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने बरामद किया हथियारों का जखीरा

पाकिस्तान वो मुल्क है जो अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता. हर बार मात और मार खाने के बाद भी भारत के खिलाफ नई-नई साजिशें रचता है. ऐसी ही एक साजिश का पर्दाफाश हुआ है. पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान से भेजे गए आधुनिक हथियार बरामद हुए हैं. भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक दो एके-सीरीज असॉल्ट राइफलें और एक आधुनिक पिस्तौल बरामद हुई है.
एसएसपी अमृतसर ग्रामीण ने क्या कहा?
सीमा पार से आधुनिक हथियारों की खेप की आमद की पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीमों ने गांव घोनेवाल के इलाके में सर्च अभियान चलाया. तलाशी के दौरान भारत-पाक सीमा से लगे रावी नदी के किनारे से आधुनिक हथियारों और कारतूसों से भरा एक बैग बरामद किया गया. बरामद हथियारों और कारतूसों के स्रोत और इन्हें पहुंचाने वाले गंतव्य का पता लगाने के लिए गहराई से जांच की जा रही है.
उन्होंने आगे बताया कि आने वाले दिनों में और बरामदगियों और गिरफ्तारियों की संभावना है. इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले में डीजीपी ने एक पोस्ट में लिखा, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. भारत-पाक सीमा के पास घोनेवाल गांव से अत्याधुनिक हथियारों का एक जखीरा बरामद किया है.
गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी
उन्होंने आगे लिखा, इस त्वरित और सतर्क कार्रवाई ने एक बड़ी घटना को टाल दिया है. खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों की बढ़ती गतिविधियों और अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता के बारे में हाल ही में मिली सूचनाओं के मद्देनजर.इस नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों सहित, पूरे गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है.




