Life Style

नीता अंबानी के नवरात्रि लुक्स आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन

नीता अंबानी ने नो रंग वालों लहंगा-चोली पहना, जिसे बनारसी ब्रोकेड से बनाया गया. इसमें नो अलग-अलग रंग की दिए गए हैं, जो देवी के नौ रूपों का प्रतीक है. इसके साथ उन्होंने लहरिया दुपट्टा कैरी किया, जिसे ट्रेडिशनल कारीगरों द्वारा तैयार किया गया था.

1 / 6
नीता अंबानी के सभी लुक कमाल के होते हैं. इस तस्वीर में नीता अंबानी ने बंधेज साड़ी पहने नजर आ रही हैं जिसमें गुजरात की इंट्रीकेट एंब्रॉयडरी हुई है. इसमें पर्ल, मिरर और मेटल सीक्वेंस का वर्क है. साड़ी को गुजराती स्टाइल में ड्रेप किया गया है, जो काफी सटल और एलिगेंट लुक दे रही है. नवरात्रि के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है.

नीता अंबानी के सभी लुक कमाल के होते हैं. इस तस्वीर में नीता अंबानी ने बंधेज साड़ी पहने नजर आ रही हैं जिसमें गुजरात की इंट्रीकेट एंब्रॉयडरी हुई है. इसमें पर्ल, मिरर और मेटल सीक्वेंस का वर्क है. साड़ी को गुजराती स्टाइल में ड्रेप किया गया है, जो काफी सटल और एलिगेंट लुक दे रही है. नवरात्रि के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है.

2 / 6
नीता अंबानी का हर लुक कमाल का होता है. इस तस्वीर में उनका लुक काफी मिनिमल है. नीता ने पिंक कलर की मदुराई कॉटन की घरचोला साड़ी वियर की है. इसे बनाने में करीब 10 महीने तक का समय लगा था. पिंक साड़ी के साथ नीता ने फिरोजी ब्लाउज वियर किया है, जिसमें असली जरी और हाथ की कढ़ाई है. चोकर सेट पहन नीता का लुक सेफ्सेटिकेटिड लग रहा है.

नीता अंबानी का हर लुक कमाल का होता है. इस तस्वीर में उनका लुक काफी मिनिमल है. नीता ने पिंक कलर की मदुराई कॉटन की घरचोला साड़ी वियर की है. इसे बनाने में करीब 10 महीने तक का समय लगा था. पिंक साड़ी के साथ नीता ने फिरोजी ब्लाउज वियर किया है, जिसमें असली जरी और हाथ की कढ़ाई है. चोकर सेट पहन नीता का लुक सेफ्सेटिकेटिड लग रहा है.

3 / 6
नवरात्रि पर आप एक लाइट और क्लासी लुक चाहती हैं तो नीता अंबानी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. इसमें नीता ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की साड़ी पहनी है, जिसके साथ लेस डिटेलिंग वाला ब्लाउज पेयरअप किया है. साड़ी के बॉर्डर में स्वारास्की क्रिस्टल लगे हुए हैं. साड़ी के साथ नीता ने डबल लेयर वाला हार्ट शेप नेकलेस पहना है, जो लुक को स्टनिंग बना रहा है.

नवरात्रि पर आप एक लाइट और क्लासी लुक चाहती हैं तो नीता अंबानी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. इसमें नीता ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की साड़ी पहनी है, जिसके साथ लेस डिटेलिंग वाला ब्लाउज पेयरअप किया है. साड़ी के बॉर्डर में स्वारास्की क्रिस्टल लगे हुए हैं. साड़ी के साथ नीता ने डबल लेयर वाला हार्ट शेप नेकलेस पहना है, जो लुक को स्टनिंग बना रहा है.

4 / 6
नीता अंबानी साड़ियों को बहुत ही ग्रेसफुली कैरी करती हैं. इस तस्वीर में उन्होंने ब्राउन कलर की साड़ी पहनी है, जिसके साथ थ्रेड, क्रिस्टल और सीक्वेंस वर्क वाला ब्लाउज कैरी किया है. कानों में स्टड और माथे पर बिंदी लगाए नीता का लुक बिल्कुल सिंपल और मॉर्डन लग रहा है.

नीता अंबानी साड़ियों को बहुत ही ग्रेसफुली कैरी करती हैं. इस तस्वीर में उन्होंने ब्राउन कलर की साड़ी पहनी है, जिसके साथ थ्रेड, क्रिस्टल और सीक्वेंस वर्क वाला ब्लाउज कैरी किया है. कानों में स्टड और माथे पर बिंदी लगाए नीता का लुक बिल्कुल सिंपल और मॉर्डन लग रहा है.

5 / 6
नीता अंबानी सिल्क की जामुनी पेठानी साड़ी में नजर आ रही हैं. इसके साथ बनारसी चेवरोन ब्लाउज पेयरअप किया है. साड़ी का कनेक्शन मराठवाड़ा के पेठानी से है. नीता का ये लुक ब्यूटीफुल और ग्रेसफुल है, जिसे आप भी आसानी से कॉपी कर सकती हैं.

नीता अंबानी सिल्क की जामुनी पेठानी साड़ी में नजर आ रही हैं. इसके साथ बनारसी चेवरोन ब्लाउज पेयरअप किया है. साड़ी का कनेक्शन मराठवाड़ा के पेठानी से है. नीता का ये लुक ब्यूटीफुल और ग्रेसफुल है, जिसे आप भी आसानी से कॉपी कर सकती हैं.

6 / 6

Related Articles

Back to top button