आज NDA जारी करेगा घोषणापत्र, जानें किन वादों और मुद्दों पर रहेगा फोकस

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए आज सुबह 9:30 बजे अपना घोषणा पत्र जारी करेगा. इस मौके पर एनडीए घटक दल के लगभग सभी नेता मौजूद रहेंगे. पिछले दिनों इस बाबत पटना में मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में संकल्प पत्र के मुद्दों और वादों को अंतिम रूप दिया गया. संकल्प पत्र में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के घोषणापत्र की प्रमुख बातों को शामिल किया गया है.
एनडीए के घोषणा पत्र में बिहार को शैक्षणिक और औद्योगिक हब बनाने पर जोर हो सकता है. इसके अलावा युवाओं को रोजगार देने के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान हो सकता है. बिहार की 243 सीटों पर चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे. 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, चिराग पासवान 29, हम और राष्ट्रीय लोक दल 6-6 सीटों पर.
महागठबंधन का घोषणा पत्र तेजस्वी प्रण जारी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने 28 अक्टूबर को अपना साझा घोषणा पत्र जारी किया था. महागठबंधन के घोषणा पत्र में वादों की भरमार है. 20 दिन में सरकारी नौकरी के साथ-साथ और भी कई वादे किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि सभी जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी नौकरी का दर्ज दिया जाएगा. साथ ही उनका वेतन 30000 रुपये महीना किया जाएगा.
घोषणापत्र जारी करने पर महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें केवल सरकार ही नहीं बनानी, बल्कि बिहार को बनाने का काम करना है. वहीं, VIP चीफ और महागठबंधन की तरफ से उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा था कि अगले 30-35 सालों तक हमने बिहार की जनता के बीच रहना है, सेवा करनी है. हमने आज जो संकल्प लिया है हर एक संकल्प हम पूरा करेंगे.




