राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में NCP नेता का अपहरण, रिवॉल्वर और तलवार से धमकाया; बेहरमी से पीटने के बाद छोड़ा

महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के प्रदेश सचिव और नांदेड़ नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जीवन घोगरे पाटिल के कथित अपहरण और बेरहमी से पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पूरी घटना CCTV कैमरों में कैद हुई है, जिसके फुटेज अब सामने आ रहे हैं.

पीड़ित जीवन घोगरे के मुताबिक, दोपहर करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच जब वे घर से काम पर जा रहे थे, तभी हाडको पानी की टंकी के पास उनकी कार रोकी गई. आरोप है कि चेहरा कपड़े से ढककर, छह लोगों ने जबरदस्ती उन्हें दूसरी कार में डाला.

उन्होंने कहा कि इस दौरान उनके सिर पर वार किया गया, फिर उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर रिवॉल्वर और तलवार की नोक पर धमकाया गया और बुरी तरह पीटा गया. बाद में उन्हें मुसलमानवाड़ी के पास छोड़ दिया गया. ये मामला पैसों के लेनदेन का और पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

7 आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद जीवन घोगरे का इलाज कराया जा रहा है.नांदेड़ ग्रामीण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की गहन जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में शुभम दत्ता सुनेवाड़, राहुल मारोती दसरवाड़, कौस्तुभ मेश रणवीर, विवेक नरहरि सूर्यवंशी, माधव बालाजी वाघमारे, मोहम्मद अफरोज फकीर (ड्राइवर) देवानंद भोले शामिल हैं.

पूर्व नेता पर गंभीर आरोप

जीवन घोगरे ने आरोप लगाया है कि उनकी किडनैपिंग नांदेड़ नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रताप पाटिल चिखलीकर के कहने पर की गई. उन्होंने दावा किया कि पिछले एक साल से प्रताप पाटिल चिखलीकर, प्रवीण पाटिल चिखलीकर और मोहन हंबर्डे से उनके करीब 2 करोड़ रुपए बकाया थे, जिसको लेकर उन्हें लगातार मानसिक और राजनीतिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.

घोगरे का यह भी आरोप है कि अपहरण के दौरान उनसे जबरन यह कहलवाने की कोशिश की गई कि वे अपनी मर्जी से आए हैं और कोई अपहरण नहीं हुआ, इस दौरान दोनों कनपटियों पर रिवॉल्वर तानी गई थी.

पहले से कर रहे थे सुरक्षा की मांग

पीड़ित ने बताया कि वे पिछले एक साल से अपनी जान को खतरे की बात कहते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस, वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली. नांदेड़ पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. अधिकारियों के अनुसार, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.

Related Articles

Back to top button