वैश्य महाविद्यालय में एनसीसी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की भर्ती की

भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य महाविद्यालय के एनसीसी इकाई द्वारा महाविद्यालय के प्रथम सत्र के विधार्थियों एवं ओपन कैटेगरी के लिए नए एनरोलमेंट की भर्ती प्रक्रिया का शुभारंभ प्राचार्य डॉ.संजय गोयल के सानिध्य एवं एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ. अनिल तंवर, डॉ मनीष एवं लेफ्टिनेंट डॉ. रीना के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर 11 हरियाणा बटालियन के एडम ऑफिसर कर्नल थामस कूटी स्वयं उपस्थित रहे उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि कहने की जरूरत नहीं कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवा भारतीयों को सशस्त्र बलों में शामिल एवं प्रेरित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने एन.सी.सी. के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एन.सी.सी. के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य निर्माण की सम्भावनाओ पर प्रकाश डाला। एनसीसी इकाई एवं ओपन कैटेगरी के तहत टी आई टी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया के लिए शारीरिक एवं लिखित परीक्षा एवं ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया।शारीरिक परीक्षा में हाइट,दौड़ प्रतियोगिता, हाथों और पैरों एवं दांतो का मुआयना किया गया जिसमें वैश्य महाविद्यालय के 125 एवं ओपन कैटेगरी के तहत टी आई टी के 17 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता निभाई। एडम ऑफिसर कर्नल थामस कूटी ने वैश्य महाविद्यालय के एनसीसी रूम एवं रजिस्टर का निरीक्षण किया जिसमें सभी रजिस्टर एवं रिकार्ड दुरुस्त पाए गए रिकार्ड दुरुस्त पाए जाने पर कर्नल ने सभी एन सी सी ऑफिसर को बधाई दी। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ अनिल तंवर ने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवा भारतीयों को सशस्त्र बलों में शामिल एवं प्रेरित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। एनसीसी अधिकारी डॉ मनीष कुमार एवं लेफ्टिनेंट डॉ रीना ने महाविद्यालय में पधारे सभी एन सी सी अधिकारियों का धन्यवाद प्रकट करते हुए एन.सी.सी. के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य निर्माण की सम्भावनाओ की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सूबेदार मेजर डी गोपालाकृष्णन,सूबेदार सुरेन्द्र एवं हवलदार संजीव आदि उपस्थित रहे।