सेंट जेवियर्स स्कूल परिसर में एनसीसी नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ

भिवानी, (ब्यूरो): एनसीसी राष्ट्रीय कैडेट की नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ नए सत्र 2025 में हुआ। एनसीसी अधिकारी सूबेदार लोकेश सिंह, हवलदार रविन्द्र व संजीव ने छात्रों को एनसीसी की महत्ता और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी। स्कूल प्रबंधक मनीष सिंह, स्कूल निर्देशिका कीर्ति चौहान व स्कूल प्रधानाचार्या उपस्थित रहे। इस वर्ष कक्षा सातवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों का नामांकन किया। एनसीसी के माध्यम से छात्र न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते है। बल्कि उनमें अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति की भावना विकसित होती है। इन्ही जानकारी के साथ अधिकारियों ने छात्रों का चयनित किया और छात्रों का प्रशिक्षण किया। जिसमें परेड, ड्रिल, फिजिकल, फिटनेस और सामाजिक सेवा जैसे कार्यक्रम शामिल किए और 25 एनसीसी कैडेट का चयन किया गया। छात्रों को कैंपों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया। कैंपों में एनसीसी कैडेट में देश प्रेम की भावना जागरूक की जाती है। इन सब विषयों में छात्रों को जागरूक किया। अंत में निर्देशिका द्वारा एनसीसी कैडेट को जानकारी देते हुए अनुशासन, देशभक्ति भी भावना जागृत करने के लिए जानकारी प्रदान की।