हरियाणा

NCB ने नशे की लत से जूझ रहे लोगों के लिए वेबसाइट की लॉन्च, अब खुद सकेंगे आकलन

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे की लत से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए नई वेबसाइट लॉन्च की है। इस नई वेवासाइट का नाम HSNCB.in है।

बता दें कि इस वेबसाइट पर स्व-मूल्यांकन फॉर्म की सुविधा दी गई है, जिससे व्यक्ति 40 अंकों के स्केल पर अपनी नशे की आदतों का आकलन कर सकते हैं। इससे उन्हें यह समझने में मदद मिलेगी कि क्या उन्हें चिकित्सा सहायता या परामर्श की जरूरत है।

कैसे काम करता है यह टूल

HSNCB.in पर उपलब्ध स्व-मूल्यांकन फॉर्म व्यक्ति की नशे की आदतों, मानसिक और शारीरिक निर्भरता, लक्षणों और दैनिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों का विश्लेषण करता है। मूल्यांकन पूरा होने पर उपयोगकर्ता को 40 में से एक स्कोर मिलता है, जो चार श्रेणियों में विभाजित होता है।

0-10 (कम जोखिम): कोई या बहुत कम लत के संकेत।

11-20 (मध्यम जोखिम): लत के शुरुआती संकेत, परामर्श की सिफारिश।

Related Articles

Back to top button