Life Style

नवरात्रि दिवस 6: मां दुर्गा का स्मरण करें और बांटें ये सुंदर शुभकामना संदेश

नौ दिनों तक चलने वाले यह पावन उत्सव है, जिसमें देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है. नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित है. माता रानी की प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के भोग लगाते हैं. इस दौरान हर जगह पर डांडिया नाइट, दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन भव्य रूप से किया जाता है. सभी लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मेले में जाते और मिलकर एंजॉय करते हैं. लोगों में इसे लेकर बहुत ही उत्साह देखने को मिलता है. देवी मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त उपवास रखते हैं. नवमी वाले दिन कन्या पूजन के बाद व्रत खोलते हैं.

नवरात्रि के दौरान भक्त एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं. आज नवरात्रि के छठे दिन पर आप अपनों को इन कोट्स के जरिए हैप्पी नवरात्रि विश कर सकते हैं, जिसे देखकर उनके चेहरे के मुस्कान आ जाती है. शेर पर सवार होकर आई हैं मां. खुशियां का वरदान लेकर आई हैं, हम सभी की प्यारी जगदंबे मां. जय माता दी

  • मां कात्यायनी का आशीर्वाद बना रहे सदा, दूर रहे जीवन से हर एक विपदा. नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • शेरावाली मैया का करें आज गुणगान, मां भर दें सभी खाली झोली इस बार. हैप्पी नवरात्रि! जय माता दी
  • नवरात्रि का छठा दिन, मां कात्यायनी का है दिन. सच्चे मन से जो भक्ति में लीन हो जाए. मां उसके कष्टों को पल में दूर भगाएं.
  • हर दिल में हो मां कात्यायनी का वास, जीवन से दूर रहें दूख और हमेशा आप रहें खुश. आपके ऊपर बना रहे माता रानी का आशीर्वाद. जय मां दुर्गा
  • शेर पर सवार, हाथ में तलवार. शक्ति की देवी करें आपके संकटों का संहार. मां दुर्गा के चरणों में प्रणाम, जिससे हो जीवन में सुख-सौभाग्य और नाम. जय माता दी
  • मां कात्यायनी का करें जो ध्यान, मिलता है उसको सौभाग्य का वरदान. नवरात्रि के छठे दिन की शुभकामनाएं आपको और आपके परिवार को.
  • ज्योति से ज्योत जलाएं, मां के भजन सब मिल गाएं. छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा करें, भक्ति में लीन होकर खुद को पावन करें. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • देवी का रूप है शक्ति की पहचान, मां कात्यायनी करें सबका कल्याण. नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • मन में हो मां का वास, जीवन में मिले हर सुख और ज्ञान, मां कात्यायनी के चरणों में रहे हमेशा विश्वास. जय माता दी
  • मां कात्यायनी की कृपा बनी रहे आपके ऊपर अपार, मिटे जीवन से सारे अंधकार. आपके जीवन का हो उद्धार. नवरात्रि के छठे दिन की शुभकामनाएं!
  • शेरावाली माता का आज छठा दिन है आया, हर भक्त ने दिल से मां को है बुलाया. सच्चे मन से जो मां की पूजा करते हैं, मां दुर्गा उनके जीवन में लाएं खुशियां अपार. हैप्पी नवरात्रि!
  • कभी ना आए जीवन में अंधेरा, भक्ति से मां के चरणों में शीश झुके. जो मां के द्वार जाएं, उस पर बरसता है मां का प्यार. जय माता दी
  • मां दुर्गा का नाम लो सुबह-शाम, जीवन में भर जाएगा सुख और आराम. शक्ति, साहस और ज्ञान की हो वर्षा, मां से ही होती है हर मुराद पुरी. जय माता दी
  • मां की आराधना से होता है हर काम आसान, मिलता है खुशियों का वरदान. छठे दिन मां का आशीर्वाद लो, हर संकट को तुम पार करो. नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
  • मन में विश्वास जगाएं, देवी मां के नाम से, हर बिगड़ी बात बन जाए. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

Related Articles

Back to top button