एक्सक्लूसिव खबरें

नवीन कुमार बने गांव अजीतपुर के पहले लेफ्टीनेंट

नवीन कुमार अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के युवा

नवीन कुमार बने गांव अजीतपुर के पहले लेफ्टीनेंट
भिवानी , (ब्यूरो): भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट बनना देश सेवा, कड़ी मेहनत, अनुशासन और साहस का प्रतीक है तथा तीसरी पीढ़ी तक यह परंपरा चलना परिवार की देश सेवा की ढृढ़ता और समर्पण का प्रमाण है। देश सेवा का ऐसा ही अनोखा जज्बा गांव अजीतपुर में देखने को मिला, जहां गांव के युवा नवीन कुमार का चयन भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट के पद पर हुआ है। नवीन कुमार अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के युवा है, जो भारतीय सेना में शामिल हुए है। यही नहीं नवीन कुमार गांव के पहले ऐसे युवा है, जो सेना में लेफ्टीनेंट बने है। जिसके चलते वह गांव के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने है। नवीन की उपलब्धि एवं देश सेवा के प्रति उनके परिवार को जज्बे से गदगद ग्रामीणों ने उनका गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने खुली जीप में बैठाकर, फूल-मालाओं से नवीन कुमार का स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच चंद्र सिंह, पूर्व कप्तान धर्मचंद मलिक, प्रहलाद यादव, कुंदन सिंह यादव, मामन यादव, विरेंद्र यादव, राजपाल यादव, रामेहर, पूर्व सूबेदार अजीत यादव, डालूराम यादव, कर्ण सिंह, रामफल यादव, रविंद्र यादव, मांगेराम कौशिक, प्रधान लीलाराम कौशिक, अजय पुनिया, राजेश इंदौरिया, ईश्वर यादव सहित अनेक ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button