एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

नवीन जयहिंद फूल-पत्तों की माला पहनकर पहुंचे थाना, जानें किस केस का जवाब देने आए हैं…

रोहतक : रोहतक में शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद अनोखे अंदाज में नजर आए। मुकद्दमा दर्ज होने के बाद जयहिंद फूल-पत्तों की माला पहनकर और फलों की टोकरी लेकर ई-रिक्शा से अर्बन स्टेट थाना अपना पक्ष रखने पहुंचे।

नवीन जयहिंद पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने विभाग की जमीन कब्जे करने को लेकर मुकद्दमा दर्ज करवाया है। सेक्टर-6 में बाग की जगह विभाग प्लॉट धारकों को जगह देना चाह रहा है। वहीं, जयहिंद काटे गए पेड़ों का भी विरोध कर रहे हैं। नवीन जयहिंद ने कहा, मुझ पर केस करो या मुझे गिरफ्तार करो ये विभाग की मर्जी है। पेड़, प्रकृति, पर्यावरण व पब्लिक के लिए लड़ना अगर पाप है तो मैं पापी हूं। जनता के मुद्दे उठाना और उनके लिए लड़ना मेरे खून में है।

उन्होनें कहा, मेरे किसी भी काम या आंदोलन का मैं ख़ुद ज़िम्मेदार हूं, मेरे किसी ओर साथी को परेशान न किया जाए। पुलिस ने मुझसे नोटिस का जवाब मांगा था तो आज मैं आज थाने में जवाब देने पहुंचा हूं। साथ ही जयहिंद ने कहा कि एक साल पहले आज ही के दिन मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर जेल गया था।

लोगों की आवाज उठाना अपराध है तो ये अपराध होते रहेंगे: जयहिंद

जयहिंद ने कहा कि यहां पेड़ों के नीचे पूरे प्रदेश से लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर हमारे पास आते है और हम उनकी समस्याएं सुनते है और उनके मुद्दे उठाते है। अगर लोगों की समस्याएं सुनना, लोगों के मुद्दों की आवाज उठाना अपराध है तो ये अपराध होते रहेंगे। हम सरकार व प्रशासन से यह कहना चाहते है कि एक तरफ तो सरकार, प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने को कहते है, यहां तक कि पेड़ों की पेंशन भी बनाई जा रही है। तो दूसरी तरफ विभाग द्वारा यहां पेड़ों को काटकर प्लॉट काटने की बात की जा रही है। प्लॉट धारकों को उनके प्लॉट आसपास खाली पड़ी जमीन पर भी दिए जा सकते हैं, तो पेड़ों को काटे क्यों जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button