सांसों के संकट पर राहत की फुहार, प्रकृति ने संभाला मोर्चा
सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली में बारिश हो रही है, यह कृत्रिम बारिश नहीं है, लेकिन भगवान ने बारिश भेज दी है। भगवान हमेशा अरविंदजी और आम आदमी पार्टी के साथ हैं
राष्ट्रीय न्यूज़ डेस्क । नई दिल्ली । प्रवीण गर्ग । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में रात से हो रही बारिश ने आज सुबह (शुक्रवार) सांसों को राहत प्रदान की। सुबह सैर पर जाने वालों को सांस लेने में ज्यादा तकलीफ नहीं हुई। हालांकि हवा की गुणवत्ता अभी भी कई जगह खराब है। अगर बरसात और हुई तो निश्चित तौर पर इसमें सुधार हो सकता है। संकट के फौरी हल के लिए सरकार और अदालत लगातार प्रयासरत हैं। आसमान में बादलों का डेरा देखकर ऐसा लगता है कि प्रकृति ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 400 पर आ गया। गुरुवार को यह 500 पार कर गया था। आज सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और आईटीओ में 464 रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो वायु प्रदूषण में और भी सुधार हो सकता है।
दिवाली से पहले दिल्ली-नोएडा में वायु प्रदूषण से राहत मिल गई है. राजधानी समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में रातभर बारिश हुई है। रातभर हुई बारिश हुई है। रातभर हुई बारिश से पॉल्यूशन से भी बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर 400 से गिरकर 100 हो गया है। मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और एनसीआर (गुरुग्राम), रोहतक (हरियाणा) के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया था।
दिवाली से पहले मौसम ने दिल्ली-NCR वालों को बड़ा गिफ्ट दिया है। दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में रातभर झमाझम बारिश हुई। मौसम में बदलाव होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही पॉल्यूशन से भी बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर 400 से गिरकर 100 हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई।
IMD ने कहा कि बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई। इसके साथ ही हरियाणा के रोहतक, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर , कोसली के आसपास के इलाकों में भी बारिश होने के आसार है. इससे प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार देर रात से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, एनसीआर (गुरुग्राम) के साथ ही हरियाणा के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई। गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, खरखौदा, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहना, रेवाड़ी, बावल में बूंदाबांदी हुई है.वहीं राजस्थान के भिवाड़ी में भी बारिश की .संभावना है।
उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर की हवा इतनी जहरीली थी कि राजधानी का कोई भी इलाका सांस लेने लायक नहीं था। आज हो रही राहत की बारिश के साथ लोगों को साफ हवा भी मिल गई है। इस बीच दिल्ली में ग्रेप चार के नियम लागू हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली में बारिश हो रही है, यह कृत्रिम बारिश नहीं है, लेकिन भगवान ने बारिश भेज दी है। भगवान हमेशा अरविंदजी और आम आदमी पार्टी के साथ हैं।