हरियाणा

लघु फिल्म महोत्सव में ‘नशा एक ज़हर’ शीर्ष पर, सांस्कृतिक सदन में हुआ आयोजन

भिवानी। सांस्कृतिक सदन में रविवार को कोशिश एक पहल (एनजीओ) और हरियाणा नाट्य कला मंच के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा लघु फिल्म महोत्सव आयोजित किया गया। इस महोत्सव में फिल्म ”नशा एक जहर” ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि गुल्लू हैंडसम छोरा की दो जिंदगियां दूसरे और नशा एक व्यापार तीसरे स्थान पर रही।

महोत्सव के दौरान कुल नौ हरियाणवी लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। इन फिल्मों की पटकथा सामाजिक सरोकारों पर आधारित थी जिसमें निर्माताओं ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि नशा मुक्ति और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का सशक्त संदेश भी दिया। एचआर मंच के निदेशक अंकुश शर्मा और हरियाणा नाट्य कला मंच के कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य कला के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर मुख्यअतिथि डीएसपी महेश कुमार ने कहा कि सिनेमा समाज का दर्पण है और आज प्रदर्शित फिल्मों ने युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने का प्रेरक संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button