Blog
सतपाल सांगवान के निधन से समाज को पहुंची भारी क्षति: नरेश मीनू अग्रवाल

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री स्व. सपताल सांगवान के निधन पर भाजपा नेता नरेश मीनू अग्रवाल ने चरखी दादरी उनके आवास पर पहुंच कर शोक जताया तथा परिवार का ढांढस बंधाया। शोक जताते हुए नरेश मीनू अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन से समाज को भारी क्षति पहुंची है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि स्व. सतपाल सांगवान सर्वसमाज के नेता थे। से सभी को साथ लेकर चलते थे। मंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने सभी को ध्यान में रखते हुए अनेक जनकल्याणकारी कार्य किए। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता कभी-कभी ही इस धरा पर आते हैं। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।