हरियाणा

नरेन्द्र कुमार ने जेआरएफ में राष्ट्रीय स्तर पर पाया 273वां रैंक

भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय टीआईटी स्कूल में कार्यरत फिजिक्स प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार ने जे.आर.एफ प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 273वां रैंक फिजिकल साइंस विषय में प्राप्त किया। कॉलेज निदेशक प्रो. डा. बीके बेहरा व प्राचार्य डा. डीपी कौशिक ने नरेन्द्र कुमार का फुलमालाओं व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। प्रो. डा. बीके बहेरा ने कहा विद्यालय व विशेष रूप से कालेज से हजारों की संख्या में इंजीनियर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी आईएएस, उद्योगपति, सेना, पुलिस विभाग के साथ राष्ट्रीय व राज्य स्तर के मंत्री भी इस संस्थान ने दिए है जो विभिनन पदों पर रहकर देश सेवा कर रहे है। साथ-साथ पूरे विश्व में टीआईटीएस के साथ भारत वर्ष का नाम रोशन कर रहे है। प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार के पिता भी टीआईटी स्कूल में दिनेश शर्मा अध्यापक है। नरेन्द्र कुमार ने अपनी सफलता का श्रेेय अभिभावक व निदेशक प्रो. डा. बीके बेहरा, प्राचार्य डा. डीपी कौशिक, मनैजर टीआईटी ऐश्वर्य शर्मा, मैनजमेंट प्रबंधक प्रमोद कुमार, सरिता शर्मा, पूनम जनवेजा, डा. सुरेन्द्र चहल, डा. कुलदीप, प्रशांत गौड़ व समाजसेवी अध्यापक लक्ष्मण गौड़ को दिया। भविष्य में नरेन्द्र पीएचडी करके देश सेवा करके अपने गांव बवानीखेड़ा का नाम रोशन करना चाहते है। नरेन्द्र कुमार को उनके पिता दिनेश, कालेज निदेशक डा. बीके बहेरा, दिनेश कुमार, प्रशांत गौड़, लक्ष्मण गौड़ समेत अनेक स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button