राष्ट्रीय

NIA की चार्जशीट में सामने आए पहलेगाम हमले के गुनहगारों के नाम

पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही एनआईए की स्पेशल टीम ने एनआईए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. सूत्रों के अनुसार, इस बहुचर्चित मामले में एनआईए ने पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलरों के नाम चार्जशीट में शामिल किए हैं. इनमें लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख आतंकी हैंडलर सैफुल्ला कसूरी, हाफिज सईद और तल्हा सैयद के नाम प्रमुख हैं.

चार्जशीट में उन तीन पाकिस्तानी आतंकियों के नाम भी दर्ज किए गए हैं, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम दिया था. इनमें जिब्रान, सुलेमान और हमजा अफगान शामिल हैं. इसके अलावा एनआईए ने जांच के दौरान कश्मीर घाटी से तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. इनमें अनंतनाग जिले के इलाके के रहने वाले दो भाई, परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर शामिल हैं.

आतंकियों तक किसने पहुंचाया था मोबाइल फोन और चार्जर

वहीं एक अन्य आतंकी सहयोगी मोहम्मद यूसुफ कटारिया को भी गिरफ्तार किया गया था, जिस पर ऑपरेशन महादेव से पहले आतंकियों तक मोबाइल फोन और चार्जर पहुंचाने का आरोप है. इन सभी छह आरोपियों के नाम इस चार्जशीट में शामिल किए गए हैं, जो जम्मू-कश्मीर में मौजूद थे. इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बैठे लश्कर के आतंकी हैंडलरों के नाम भी चार्जशीट का हिस्सा बनाए गए हैं.

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के मामले में एनआईए की ओर से यह पहली चार्जशीट है, जिसे करीब 180 दिनों की गहन जांच के बाद दाखिल किया गया है. आने वाले दिनों में जांच के साथ-साथ इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है, जिसके बाद एनआईए पूरक चार्जशीट भी दाखिल कर सकती है.

22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल, 2025 को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी, मतृकों में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल था. बैसरन घाटी को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. हमले के वक्त यहां भारी संख्या में पर्यटक मौजूद थे. आतंकियों ने इन्हीं पर्यटकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर कई आम लोगों को मार डाला था. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया था. भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक भी की थी.

Related Articles

Back to top button