एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीति

‘हमने सबका हेलिकॉप्टर चेक किया, 10 हजार करोड़ रुपये पकड़े’, EC का दावा

लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले निर्वाचन आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘सोशल मीडिया में हमारे उपर मीम्स बनाए गए हैं, लापता जेंटलमैन टाइप बहुत से टैग्स हैं.. हम सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे, जो सात चरणों के दौरान हुआ… इस बार हमने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है… 64.2 करोड़ लोगों ने मतदान किया, जिसमें 31.2 करोड़ महिलाओं ने वोट डाला है.’

आयोग ने चुनाव कार्यक्रम में सेवाएं देने वालों की तारीफ की. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘हमने पूरे चुनाव में पूरी कोशिश रही कि किसी महिला के खिलाफ कुछ गलतबयानी ना हो… ऐसा हुआ तो हमने कड़े निर्देश जारी किया… इस बार जम्मू-कश्मीर में खूब वोट पड़े… घाटी में 51.05 फीसदी मतदान हुआ… अब हम जम्मू कश्मीर में चुनाव कराएंगे, जब सर्वे करने गए थे, तब पूछा था आज जवाब दे रहा हूं. ‘

‘हमने सबका हेलिकॉप्टर चेक किया’

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘ हमने मनी पॉवर पर शिकंजा कसा… पैसे, फ्रीबीज, शराब समेत अन्य सामान बंटने की बड़ी घटना नहीं हुई… प्रशासन ने मजबूती दिखायी… 4391 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया… कोई ऐसा नहीं जिसका हेलिकॉप्टर चेक ना हुआ हो… चाहे केंद्रीय मंत्री हो या फिर किसी पार्टी का अध्यक्ष.. आचार संहिता उल्लंघन की 495 बड़ी शिकायतें का निपटारा किया गया, जो कुल शिकायतों का 90% है.’

चुनाव आयोग ने बनाया इतिहास

लोकसभा चुनाव सात चरण में आयोजित किए गए थे, जो 19 अप्रैल से शुरू हुए थे और एक जून को खत्म हुए. शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब निर्वाचन आयोग मतदान खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहा है.

काउंटिंग से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को होने वाली वोटों की गिनती से एक दिन पहले, चुनाव आयोग आज दोपहर 12.30 बजे दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाला है. देश के चुनावी इतिहास में यह शायद पहली बार होगा कि चुनाव आयोग ने चुनाव के खत्म होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.

जयराम रमेश ने लगाया आरोप

इससे पहले रविवार को, चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश से उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से उनके सार्वजनिक बयान के लिए तथ्यात्मक जानकारी और विवरण मांगा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ ही दिन पहले 150 जिला मजिस्ट्रेटों को फोन किया गया था. चुनाव आयोग ने आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए जयराम रमेश से जवाब मांगा है. लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों की मैराथन प्रक्रिया के लिए 19 अप्रैल से शुरू हुआ मतदान शनिवार (1 जून) को समाप्त हो गया.

एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार

एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए अपने 2019 के रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है जब उसने 352 सीटें जीती थीं. दो सर्वेक्षणों में भविष्यवाणी की गई कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में जीती 303 सीटों से अपनी संख्या में भी सुधार किया है. अगर 4 जून को वोटों की गिनती के दौरान बीजेपी की सत्ता में वापसी को लेकर एग्जिट पोल की भविष्यवाणी सच साबित होती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू के बाद लोकसभा चुनाव में लगातार तीन बार जीत हासिल करने वाले एकमात्र पीएम बन जाएंगे.

Related Articles

Back to top button