नायब सरकार ने हरियाणा को खेलों का बनाया हब: नंबरदार
कून बोकेटर स्पोटर्स एसोसिएशन ने सुनील वर्मा नंबरदार का किया स्वागत
भिवानी(ब्यूरो): कून बोकेटर स्पोटर्स एसोसिएशन हरियाणा एवं खिलाडिय़ों ने एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील वर्मा नंबरदार का फूल मालाओं व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। नंबरदार ने कहा कि हरियाणा की नायब सिंह सरकार ने खेलों को बढ़ावा देकर हरियाणा को खेलों का हब बनाया है। पूरे भारत वर्ष में हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल लेकर आते हैं। ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़, रजत पदक विजेता को चार करोड़ व कांस्य पदक विजेता को अढ़ाई करोड़ रुपये की राशि ईनाम स्वरूप दी जाती है। इसके अलाव ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी को भी सरकार द्वारा सात लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाती है। इसके अलावा खिलाडिय़ों के प्रशिक्षक को भी राशि ईनाम के तौर पर दी जाती है। पूरे प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेल नरसर्रियां तैयार की गई हैं। इसके अलावा विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री से मिलकर भिवानी जिले में राष्ट्रीय स्तर के खेल करवाने के लिए आमंत्रित करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा के संगठन मंत्री अनिल जांगड़ा झांवरी ने कहा कि कून बोकेटर के खिलाड़ी अपनी मेहनत के बदल पर हरियाणा व राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि सुनील वर्मा नंबरदार की नियुक्ति से एसोसिएशन पूरे हरियाणा में और मजबूत होगी। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राकेश पंवार एवं सचिव राकेश दिसोदिया ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जयराज बिढलान, डा.देवेन्द्र कुमार, डा.अमित कुमार समेत अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे।