उत्तर प्रदेश

‘खर्चे का 50000 दो’… पत्नी के शौक और धमकियों से परेशान, पति ने थाने में कर दी शिकायत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र के एक युवक ने अपनी पत्नी पर ऐसे आरोप लगाए हैं, जिसे सुनकर लोग हैरान हैं. पति का कहना है कि उसकी पत्नी हर महीने अपने शौक पूरे करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग करती है. अगर पैसे न मिले तो वह खुदकुशी करने और पूरे परिवार को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती है. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी फरवरी 2016 में हुई थी. शादी के शुरुआती दिनों में सब ठीक था, लेकिन कुछ ही समय बाद पत्नी का रवैया बदलने लगा.

वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगी. पति का आरोप है कि पत्नी का एक पुरुष दोस्त बिजेंद्र है, जिसके साथ वह समय बिताती है और कई-कई दिन घर से गायब रहती है. युवक का आरोप है कि पत्नी जब भी घर से जाती है तो बिना बताए निकलती है और लौटकर आने पर सवाल करने पर उल्टा गुस्सा करती है. कई बार उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने साफ कह दिया कि अगर पाबंदी लगाई गई तो अंजाम बुरा होगा.

50 हजार रुपए महीना न देने पर धमकी

पीड़ित का कहना है कि पत्नी की एक शर्त है, हर महीने 50 हजार रुपए मिले, ताकि वह अपने शौक पूरे कर सके. अगर पैसे न दिए गए तो वह खुदकुशी कर लेगी और अपने पति व उसके परिवार को दोषी ठहराकर जेल भिजवा देगी. पति का आरोप है कि पत्नी ने कई बार कहा कि अगर मनमानी करने से रोका गया तो वह पूरे परिवार की हत्या कराकर लाश तक गायब करा देगी. इस तरह की धमकियों से उसका पूरा परिवार डरा-सहमा है और मानसिक दबाव में जी रहा है.

बिजेंद्र से नजदीकियों का आरोप

शिकायत में युवक ने यह भी कहा है कि उसकी पत्नी के बिजेंद्र नाम के व्यक्ति से करीबी संबंध हैं. वह अक्सर बिजेंद्र के साथ घूमने जाती है और कई बार रात-रात भर घर नहीं लौटती. इस वजह से पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ गईं और घर का माहौल बिगड़ गया. पीड़ित के मुताबिक, पत्नी को समझाने की कोशिश कई बार की गई, लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आई. हालत इतनी बिगड़ गई कि अब उसे पुलिस की मदद लेनी पड़ी.

पुलिस जांच में जुटी

बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत पर उसकी पत्नी और बिजेंद्र के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सच सामने आएगा और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. पत्नी का पक्ष भी लिया जाएगा, ताकि पूरी तस्वीर साफ हो सके.

Related Articles

Back to top button