हरियाणा

Nafe Singh Rathee Murder Case : नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 शूटर गोवा से गिरफ्तार

(Nafe Singh Rathee Murder case न्यूज़ डेस्क हरियाणा । चंडीगढ़ । संवाददाता । हरियाणा के नफे सिंह राठी हत्याकांड केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हरियाणा पुलिस के हत्थे 2 शूटर चढ़े हैं। गोवा से हरियाणा पुलिस नें 2 शूटर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, झज्जर पुलिस पूरे मामले में आज खुलासा करेगी। झज्जर के एसपी ने फोन पर गिरफ्तारी की पुष्ठि की है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी दोनों शूटर के नाम सौरव और आशीष है। झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, हरियाणा एसटीएफ के जॉइंट ऑपरेशन में आरोपियों को गोवा के पकड़ा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सौरभ नांगलोई का रहने वाला है। आज सभी पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाना था। पुलिस ने इससे पहले, तीन आरोपी शूटर की तस्वीरें और एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं, हरियाणा पुलिस की एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल चलने हरियाणा-पंजाब समेत गुवाहाटी गोरखपुर और नेपाल बॉर्डर के साथ लगते सभी एरिया में अपनी टीम में लगाई हुई थी।

कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से संबंध रखने वाले सौरव और आशीष नाम के दो शूटरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकि 2 शूटरों की तलाश की जा रही है। पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि 4 आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। शूटरों की गिरफ्तारी को लेकर झज्जर जिला पुलिस आज शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।

आपको बता दें कि बीती 25 फरवरी को इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी के कार्यकर्ता जयकिशन दलाल की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वे एक कार्यक्रम से वापस अपनी फॉर्च्यूनर कार से लौट रहे थे। उनता भांजा कार को चला रहा था। पीछे वाली सीट पर नफे सिंह राठी जयकिशन दलाल के साथ बैठे हुए थे। तभी उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे बदमाशों ने जैसे ही उनकी गाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर रूकी गोलियों की बौछार कर दी।

इस फायरिंग में नफे सिंह राठी और जयकिशन दलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गाड़ी को ड्राइव कर रहा उनका भांजा और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। नफे सिंह राठी की हत्या को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button