‘अपने इलाके में रहो’ कहने वाले नदीम को गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद जेल भेजा गया

उत्तर प्रदेश के मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह वीडियो अब्दुल्ला रेजिडेंसी विवाद के दौरान बनाया गया था. वीडियो में मदीना मस्जिद के पास रहने वाला नदीम नाम का व्यक्ति हिंदू समुदाय को लेकर भड़काऊ बातें करता सुनाई दे रहा है.
FIR के अनुसार, नदीम ने वीडियो में कहा कि अब्दुल्ला रेजिडेंसी में केवल मुस्लिम रहेंगे. हिंदू अपने अलग इलाके में रहें. आरोपी ने इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. मामले में लोहियानगर थाना के उपनिरीक्षक शिवकान्त वर्मा की लिखित सूचना पर 12 सितंबर 2025 को शाम 4:31 बजे भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 353(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया. मामले में पुलिस ने आरोपी नदीम निवासी गली नंबर 6, मदीना मस्जिद, जाकिर कॉलोनी, लोहियानगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वीडियो में क्या?
FIR में लिखा है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड हुआ है. इसमें एक व्यक्ति अब्दुल्ला रेजीडेंसी में धार्मिक आधार पर प्लॉट बिक्री को लेकर कह रहा है कि इसमें कोई हिंदू नहीं रहेगा. मुस्लिम मोहल्ले में केवल मुस्लिम रहेंगे. कोई हिंदू नहीं रहेगा. हिंदू अपने मोहल्ले में अलग रहेंगे. इसके साथ ही उसने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की.
धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
वीडियो के संबंध में जानकारी की तो पता चला कि वीडियो में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने वाला मदीना मस्जिद जाकिर कॉलोनी निवासी नदीम है. उसके इस तरह की भाषा और शब्दों का प्रयोग करने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. साथ ही दो धर्मों के बीच दुर्भावना और कटुता पैदा हो रही है. नदीम के खिलाफ बीएसएस की धारा 353/2 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.




