हरियाणा

हलवासिया में साइंस क्विज का सफल आयोजन

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ विभाग में साइंस क्विज की श्रृंखला में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफलतम् अंतरिक्ष यात्रा के उपलक्ष्य में जगदीश चंद्र बसु एसोसिएशन द्वारा कक्षा नौवीं,दसवीं के छात्रों के लिए साइंस क्विज का आयोजन किया गया। क्विज में राकेश शर्मा, सुनीता विलियम्स, कल्पना चावला तथा शुभांशु शुक्ला आदि चार ग्रुप्स में छात्र आकांक्षा, अंबर चौहान, नेहल, रिद्धि गुप्ता, अदिति, युवराज, हितैषी, मोहित, माधव, भौमिक, आयुष सिंह एवं तनु ने बढ़ चढक़र भाग लिया। आचार्या सुवीरा गर्ग ने क्विज मास्टर की भूमिका निभाई। अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए टीम सुनीता विलियम्स ( रिद्धि गुप्ता, अदिति, युवराज) ने प्रथम स्थान, टीम राकेश शर्मा (हितैषी, माधव, मोहित) ने द्वितीय स्थान, टीम कल्पना चावला (आकांक्षा, अंबर चौहान, नेहल) ने तृतीय स्थान तथा टीम शुभांशु शुक्ला (आयुष सिंह,भौमिक ,तनु) ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त कर तालियाँ बटोरी। क्विज में ऑडियंस के ग्रुप में बैठे छात्रों ने भी पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब देकर पुरस्कार प्राप्त किए। प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत तथा प्राचार्य विमलेश आर्य ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने अपने संदेश में बताया विज्ञान प्रयोग, अवलोकन और तर्क की एक प्रक्रिया है जिसे समझने के लिए प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियाँ होना तथा छात्रों का इन गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर विभाग प्रमुख अमरेंद्र कुमार, आचार्य मनोज कुमार, राजेश मोदी,सूरजभान लांबा,मीनाक्षी अग्रवाल, कुमारी किरण, पूनम तंवर, मनीषा परमार, कोमल, शालिनी, नीलम, सुमन तंवर, किरण मखीजा, सारिका, सोनिया, नेहा तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button