Games

मुस्तफिजुर रहमान KKR से बाहर, IPL 2026 में इस नए खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

आईपीएल 2026 ऑक्शन में मुस्तिफिजुर रहमान पर 9.2 करोड़ की बड़ी बोली लगी थी, उन्हें केकेआर ने खरीदा था, अब इस खिलाड़ी को टीम ने बाहर कर दिया है. बीसीसीआई के आदेश के बाद केकेआर ने ये फैसला किया है. केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने के बाद बताया कि बीसीसीआई के आदेश के बाद उन्होंने केकेआर के स्क्वाड से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया है. केकेआर ने जानकारी दी कि बीसीसीआई ने उन्हें रिप्लेसमेंट प्लेयर चुनने की इजाजत दे दी है.

मुस्तफिजुर रहमान की जगह कौन आएगा?

मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर ने टीम से बाहर तो कर दिया है लेकिन अब सवाल ये है कि उनकी जगह किस खिलाड़ी की किस्मत खुल सकती है. बता दें कुछ बड़े नाम आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिके थे और अब रहमान के बाहर होने के बाद उन्हें मौका मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं उन पांच गेंदबाजों के नाम जो आईपीएल 2026 में मुस्तफिजुर रहमान की जगह केकेआर में शामिल होने का दम रखते हैं.

मुस्तफिजुर रहमान के विकल्प

  1. फजलहक फारूकी: अफगानिस्तान के लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तिफिजुर रहमान की जगह ले सकते हैं. इस खिलाड़ी का टी20 में अच्छा रिकॉर्ड है और वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 51 टी20 इंटरनेशनल में 63 विकेट झटके हैं.
  2. जॉशुआ लिटिन: आयरलैंट के लेफ्त आर्म पेसर जॉशुआ लिटिल भी रेस में बने हुए हैं. इस खिलाड़ी ने T20I में 74 मैचों में 82 विकेट झटके हैं. इन्हें SA20, ILT20, CPL जैसी लीग्स में अनुभव है. उनकी गेंदबाजी काफी हद तक मुस्तिफिजुर रहमान से मिलती-जुलती है.
  3. स्पेन्सर जॉनसन: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेन्सर जॉनसन भी आईपीएल 2026 में खेल सकते हैं. ये खिलाड़ी केकेआर के लिए पहले खेल चुका है.
  4. रिचर्ड ग्लीसन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन भी मुस्तिफिजुर रहमान का अच्छआ विकल्प हो सकते हैं. ये खिलाड़ी SA20 में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. साउथ अफ्रीका लीग में वो 3 मैचों में 8 विकेट ले चुका है.

Related Articles

Back to top button