उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

शिमला मस्जिद का अवैध हिस्सा हटाने को तैयार मुस्लिम पक्ष, कहा- हम शांति चाहते हैं

बुधवार को संजौली में शिमला पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया. यही नहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. इससे अब स्थानीय व्यापारी खासा नाराज नजर आ रहे हैं. इसी के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक दुकान बंद रखने का फैसला लिया है. शिमला व्यापार मंडल के तहत आने वाली शहर में सभी दुकानें बंद है.

बाजार बंद से हो रही परेशानी

इसके अलावा संजौली उपनगर में भी दुकान बंद करने का फैसला लिया गया है. शिमला में कोई भी दुकान खुली नहीं है और बाजार पूरी तरह से बंद है जिसे लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. व्यापार मंडल ने शिमला लोअर बाजार में व्यापारियों ने विरोध रैली निकाली और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है. साथ ही जल्द से जल्द अवैध निर्माण को गिराने की मांग कर रहे हैं.

उग्र आंदोलन किया जाएगा

व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव का कहना है कि बीते दिन संजौली में अवैध निर्माण को गिराने के लिए लोग प्रदर्शन कर रहे थे और उन पर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां बरसाईं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके विरोध में आज शिमला में पूरी तरह से बाजार दुकान बंद रखा जा रहा है और सरकार से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द अवैध निर्माण को तोड़ा जाए और अगर इसे नहीं तोड़ा जाता है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button