हरियाणा

पैसे न देने पर कर दी मां की हत्या, शव को सूटकेस में डाल गंगा में बहाने पहुंच गया प्रयागराज

पुलिस ने हिमांशु से शव के बारे में पूछा तो हिमांशु ने कहा कि यह शव उसकी माता का है और गंगा में बहाने के लिए लेकर आया। जब पुलिस ने शव को सूटकेस में डालकर लाने का कारण पूछा तो वह कुछ बता नहीं पाया।

न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश/हरियाणा। प्रयागराज/हांसी। संवाददाता। हरियाणा में हांसी शहर  Hansi Haryana / Uttar Pradesh के विकास नगर में किराये पर रहने वाले करीब 22 साल के युवक हिमांशु ने अपनी मां की कमरे में गला दबा कर हत्या Murder of Mother कर दी। हत्या करने के बाद वह शव को गंगा में बहाने के लिए सूटकेस में डालकर ऑटो में सवार होकर 13 दिसंबर की शाम करीब 6:50 पर विकास नगर से फरार हो गया।

उत्तरप्रदेश पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मां का हत्यारोपी हिमांशु हांसी से ट्रेन में सवार होकर रेवाड़ी गया, रेवाड़ी से एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर उत्तरप्रदेश पहुंचा था। उत्तरप्रदेश में स्थानीय वाहनों में सवार होकर वह प्रयागराज जिले के दारागंज शहर में नदियों के संगम पर पहुंच गया। यूपी पुलिस UP Police का कहना है कि आरोपी हिमांशु संगम के किनारे संदिग्ध हालात में खड़ा था। उसके पास तीन छोटे बैग व एक बड़ा सूटकेस था। दारागंज थाना पुलिस Dara Ganj Police Station का कहना है कि इन दिनों में संगम में महा का मेला लगा हुआ है। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ होती है व पुलिस का चेकिंग अभियान चलता है। संगम चौकी पुलिस को वहां हिमांशु संदिग्ध हालात में खड़ा मिला। जब पुलिस ने हिमांशु की तलाशी ली और सूटकेस खोलने को कहा तो हिमांशु डर गया। सूटकेस खोलने के दौरान वह कांपने लगा। पुलिस को शक हो गया और हिमांशु को वहीं पकड़ लिया। इसके बाद जब सूटकेस खोला तो पुलिस देखकर दंग रह गई। सूटकेस के अंदर एक महिला का शव Dead Body of Lady था। पुलिस ने हिमांशु से शव के बारे में पूछा तो हिमांशु ने कहा कि यह शव उसकी माता का है और गंगा में बहाने के लिए लेकर आया। जब पुलिस ने शव को सूटकेस में डालकर लाने का कारण पूछा तो वह कुछ बता नहीं पाया। इसके बाद पुलिस ने हिमांशु को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

विकास नगर में जिस मकान में आरोपी अपनी मां करीब 42-43 वर्षीय मां प्रतिमा के साथ रह रहा था। उस मकान से कुछ दूरी पर एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी के सूटकेस ले जाने की वीडियो रिकॉर्ड हो गई है। सीसीटीवी में 13 दिसंबर की शाम करीब 6 बजकर 50 मिनट पर एक ई-रिक्शा में सूटकेस रखता नजर आ रहा है। आरोपी ने किसी राहगिर से भी सूटकेस को ऑटो में रखवाने के लिए मदद भी मांगी थी। यह भी सीसीटीवी में नजर आ रहा है। ई-रिक्शा भाटिया कुटिया की ओर जाती नजर आ रही है।

मकान में रहने वाली रेखा ने बताया कि हिमांशु अपनी मां के साथ करीब 5 दिन पहले ही यहां किराए पर रहने आया था। उनको पहली मंजिल का कमरा किराए पर दे रखा था। आसपास पड़ोस के लोगों ने बताया कि हिमांशु बहुत कम कमरे से बाहर निकलता था। गली में भी किसी से बात नहीं करता था। बताया जा रहा है कि उसने हांसी में एक लाइब्रेरी भी ज्वाइन कर रखी थी। वह कमरे में पढ़ता रहता था। फिलहाल इस कमरे पर ताला लगा हुआ है। पुलिस ने मकान मालिक को इस कमरे की ओर जाने से मना कर रखा है।

हांसी सिटी थाना Hansi City Police Station एसएचओ उदयभान गोदारा ने बताया कि उनके पास दारागंज पुलिस Dara Ganj Police Station का फोन पर सूचना आई थी, जिसमें हमको विकास नगर में एक मकान का मौका देखने को कहा गया था। दारागंज पुलिस ने कहा कि था उन्हे संगम एरिया में एक युवक मिला है, जिसके सूटकेस में उसकी मां का शव है। युवक कह रहा है कि वह हांसी में किराय पर रहता है ओर वहां से यहां आया है। एसएचओ उदयभान गोदारा ने बताया कि इसके बाद वे विकास नगर में मौका देखने गए थे।

दारांगज पुलिस थाना Dara Ganj Police Station एसएचओ पीके गौतम ने बताया कि आरोपी हिमांशु ने पूछताछ मे बताया है कि उसने हांसी में 13 दिसंबर क किराए के मकाने में अपनी मां की गला दबाकर हत्या की थी। उसकी मां एक निजी मिल में काम करती थी। उसने मां से कुछ रुपये मांगे थे। हिमांशु की मां ने रुपये देने से मना कर दिया। इसके बाद उसने 13 दिसंबर को अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी।

हिमांशु उसी दिन शाम को शव को सूटकेस में डालकर किराए की ई-रिक्शा E Riksha में सवार होकर फरार हो गया था। दारागंज पुलिस थाना एसएचओ पीके गौतम ने बताया कि इसके बाद वह ट्रेनों में सवार होगर प्रयागराज में संगम पर पहुंच गया। पूछताछ में हिमांशु ने बताया है कि वह अपनी मां के शव को गंगा संगम में बहाने के लिए आया था। फिलहाल दारागंज पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button