एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

रिश्तों का कत्ल: हरियाणा में भतीजे ने फावड़े से काटकर चाचा को उतारा मौत के घाट, मामला दर्ज

भिवानी: चरखी दादरी में भतीजे ने फावड़े से काटकर अपने चाचा की निर्मम हत्या कर दी। ऐसा कहा जा रहा है कि यह आपसी रंजिश के चलते की गई है। आरोपी भतीजे ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब मृतक घर के आंगन में सोया हुआ था। चीख सुनकर मृतक की बेटी बाहर आई, लेकिन तब तक आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुका था।

पूरा मामला चरखी दादरी के पिचोपा खुर्द गांव का है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामफल के रूप में हुई है। मृतक की बेटी का नाम पूजा है। पूजा ने पुलिस को बताया कि उसके दोनों भाई प्रदीप और मोहित सालासर दर्शन करने के लिए गए हुए थे। उसके पिता रामफल खेती बाड़ी का काम करते थे। कल 18 अगस्त की रात को वह घर आंगन में सोए हुए थे। जबकि रामफल की पत्नी और उसकी बेटी पूजा दोनों घर के अंदर सो रही थीं। उस दौरान मृतक का भतीजा पवन वहां पर आ गया और पवन रामफल पर फावड़े से हमला करने लगा। शोर सुनकर पूजा बाहर आ गई। जिसे देखकर आरोपी मौके पर ही फावड़ा छोड़कर फरार हो गया।

इस मामले में  बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर आरोपी पवन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसके बाद मृतक के परिजन व पुलिस सिविल अस्पताल गए। फिलहाल कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button