उत्तर प्रदेश

बहराइच में हत्या और आत्मदाह की त्रासदी: गड़ासे से 2 लड़कों की हत्या, किसान ने पत्नी और दो बेटियों के साथ खुद को जलाया

उत्तर प्रदेश के बहराइच में निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में एक किसान ने दो लड़कों की गड़ासे से बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद किसान घर आया और अपने परिवार के साथ कमरे में खुद को बंद कर लिया. इस दौरान उसने घर में आग लगा दी. आग की चपेट में आते ही किसान, उसकी पत्नी और दो बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. घर में बंधे हुए चार मवेशियों की भी झुलसकर मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, गांव का विजय कुमार को अपने खेत में लहसुन उगाना था. बीजों की बुआई के लिए उसने दो लड़कों को खेत पर आने के लिए कहा. लेकिन दोनों लड़कों ने लहसुन की बुआई का काम करने से इनकार कर दिया. इसी पर विजय आगबबूला हो गया. उसने गड़ासे से वारकर दोनों लड़कों की हत्या कर दी.

पत्नी-बेटियों को बुलाकर कमरे में लगा ली आग

वारदात के तुरंत बाद विजय कुमार अपने घर लौट आया. फिर उसने कमरे के अंदर पत्नी और दो बेटियों को बुलाया. इसके बाद उसने कमरे में आग लगा ली. देखते ही देखते कमरे में आग की लपटें उठने लगीं. चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. विजय, उसकी पत्नी और बेटियों की मौत हो चुकी थी.

इस वारदात ने पूरे गांव में मातम का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. स्थानीय लोग इस हादसे की भयावहता से सदमे में हैं.ग्रामीणों का कहना है कि विजय कुमार पहले से मानसिक तनाव में था और उसके परिवार में भी तनाव के संकेत मिल रहे थे, लेकिन किसी को इस हद तक हिंसा की उम्मीद नहीं थी.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही, आग लगने की वजह से घर और आसपास की संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है और जांच के आदेश दिए हैं कि घटना के पीछे के कारणों का पूरी तरह पता लगाया जाए.

Related Articles

Back to top button