हरियाणा

युवती से रेप और अश्लील वीडियो बनाने का आरोपी दो हफ्ते से फरार

बराड़ा : बराड़ा से एक दुष्कर्म का मामला सामने है जिसमें एक महिला के साथ उसकी कंपनी मे करने वाले एक युवक ने उसे बहला फुसलाकर कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान उसकी आपत्ति जनक तस्वीर व् वीडियो बना ली। बाद में इसी वीडियो और तस्वीरों के जरिये उसे ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म कर लाखो रूपए ऐंठ लिये महिला का आरोप है कि उसके साथ काम करने वाले युवक ने उसे बहलाकर शारीरिक संबंध बनाए और उस दौरान उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो रिकॉर्ड कर लिए।

पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि युवक ने उसका बैंक डेबिट कार्ड और पासवर्ड भी अपने पास रख लिया और खाते से रकम निकालता  रहा पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया कि युवक उसके घर घुसा और जबरन उत्पीड़न की कोशिश की, जिसे देखकर आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद परिजनों की उपस्थिति में मामला थाने तक पहुँचा। शिकायत में संदिग्ध की माता पर भी धन लेने का आरोप लगाया गया है। महिला का कहना है कि कुल 2.70 लाख रुपये उससे ब्लैकमेल कर वसूले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जाँच मे जुट गई हे।
वही इस दौरान आरोपी युवक की गिरफ्तारी न होने को लेकर ग्रामीण एकत्रित हुए और पुलिस पर कार्रवाही न करने के आरोप लगाये। पीड़िता के परिजन धर्मराज ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को बचा रही है दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया। धर्मराज ने कहा आरोपियों  द्वारा उनको झूठे मुकदमे में फँसाए जाने का डर भी दिखाया जा रहा है। वही आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button