बिहार

दिनदहाड़े मर्डर से दहला पटना! वीआईपी इलाके में रिटायर्ड शिक्षिका की गला काटकर हत्या, खूनी वारदात से इलाके में मातम

बिहार की राजधानी पटना से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी में एक रिटायर्ड शिक्षिका की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. मृतक महिला की पहचान माधवी देवी के रूप में हुई है, जो एजी कॉलोनी के मकान नंबर सी-71 में अकेली रहती थीं.

माधवी देवी एक रिटायर्ड शिक्षिका थीं. उनके पति अमरेंद्र कुमार दास, एजी ऑफिस में अधिकारी थे. उनकी मृत्यु करीब छह साल पहले हो चुकी थी. घर में माधवी देवी के अकेले होने के कारण उनकी बेटी अक्सर उनकी देखभाल के लिए आती-जाती थी.

पुलिस और FSL की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए सचिवालय एसडीपीओ 2 साकेत कुमार ने बताया कि पुलिस को एजी कॉलोनी में कुछ अनहोनी होने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही शास्त्री नगर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जब पुलिस घर के भीतर दाखिल हुई, तो माधवी देवी का लहूलुहान शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ.

शव की स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट है कि उनकी हत्या गला रेतकर की गई है. पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस जघन्य हत्याकांड के पीछे लूटपाट का इरादा था या कोई रंजिश.

इलाके में सनसनी

पड़ोसियों के अनुसार, माधवी देवी शांत स्वभाव की महिला थीं. राजधानी के पॉश इलाके माने जाने वाले एजी कॉलोनी में इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button