नगर पालिका कर्मचारी संघ के इकाई अध्यक्ष ने किया कार्यकारिणी का गठन

भिवानी, (ब्यूरो): बीते दिनों नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के भिवानी इकाई का त्रिवार्षिक चुनाव सम्मेलन संपन्न हुआ था, जिसमें भिवानी इकाई के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी जयहिंद को मिली थी। जिसके बाद नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के भिवानी इकाई अध्यक्ष जयहिंद ने इकाई कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें उपप्रधान की जिम्मेवारी भारत, सचिव की जिम्मेवारी रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी अमित बागड़ी, सह सचिव की जिम्मेवारी सतबीर, सलाहकार की जिम्मेवारी दलबीर, प्रैस प्रवक्ता की जिम्मेवारी प्रवीण बागड़ी को मिली। इसके अलावा बाला, मनीषा, ज्योति को सदस्य नियुक्त किया गया। यह जानकारी नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने कही। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों को सोमवार को स्थानीय नगर परिषद स्थित नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के कार्यालय मे फूल-मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया तथा उन्हे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना है, जिसके लिए वे समय-समय पर मजबूती से आवाज उठाते रहते है। उन्होंने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि नवनियुक्त पदाधिकारियों कर्मचारियों के हितों की आवाज बुलंद कर उनके हितों पर हो रहे कुठाराघात पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्य करेंगे। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा एवं मेहनत से निर्वहन करेंगे तथा कर्मचारियों के हितों के लिए हर संघर्ष में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहेंगे।