राष्ट्रीय

मुंबई को नए मेयर के लिए करना होगा और इंतजार! टल गया चुनाव, जानें आखिर किस वजह से फंसा पेच?

मुंबई को नए मेयर के लिए अभी और इंतजार करना होगा. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) में मेयर पद का चुनाव फिलहाल टाल दिया गया है. मेयर का चुनाव अब फरवरी के पहले हफ्ते में कराए जाने की संभावना है. देरी की वजह तकनीकी दिक्कतें बताई जा रही हैं, क्योंकि सत्ताधारी पार्टियां अपने पार्षदों और ग्रुप्स को रजिस्टर नहीं कर सकी हैं.

बीएमसी में आरक्षण घोषित होने के बाद 31 जनवरी को चुनाव कराने की तैयारी थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नगरसेवकों के गुट का रजिस्टेशन का काम अभी पूरा नहीं हो सका है. इसी वजह से चुनाव की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी. लॉटरी प्रक्रिया से यह तय हो गया है कि मुंबई की मेयर कोई महिला होगी जो सामान्य वर्ग से होगी.

प्रक्रिया पूरी होने तक चुनाव संभव नहीं

मिली जानकारी के अनुसार, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) दोनों दलों के 65 नगरसेवकों की गुट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तो हो चुकी है, लेकिन उनके प्रमाणपत्र अब तक महानगरपालिका सचिव कार्यालय में जमा नहीं कराए गए हैं. जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक मेयर का चुनाव कराना संभव नहीं है.

अब संभावना है कि मुंबई मेयर का चुनाव फरवरी महीने के पहले हफ्ते में कराया जाएगा. वहीं बीजेपी और शिंदे शिवसेना के संयुक्त गुट को लेकर सियासी तस्वीर अभी भी साफ नहीं हो सकी है. दोनों बीजेपी और शिवसेना संयुक्त रूप से गुट बनाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे कि अलग-अलग यह अभी तय नहीं हो सका है.

निकाय चुनाव के बाद रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया एक जरूरी काम है. लेकिन राजनीतिक दलों को रजिस्टर कराने की प्रक्रिया अभी भी अधूरी है. 89 पार्षदों वाली BJP और 29 पार्षदों वाली शिवसेना ने अपने-अपने ग्रुप्स को रजिस्टर नहीं किया है. बीजेपी गणतंत्र दिवस के बाद 27 जनवरी को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी.

CM फडणवीस के आने से आएगी तेजी

इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस देश से बाहर हैं और उनके शनिवार देर रात मुंबई पहुंचने की संभावना है. उनके आने के बाद BMC मेयर चुनाव और संबंधित सत्ता-साझेदारी प्रक्रियाओं में तेजी आएगी. माना जा रहा है कि बीजेपी सबसे पहले कोर कमेटी की बैठक बुलाएगी. साथ ही पार्टी उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के साथ बातचीत शुरू करेगी.

BMC की 227 सीटों के लिए पिछले दिनों 15 जनवरी को चुनाव कराए गए थे. जबकि नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए गए. मेयर पद के आरक्षण के लिए लॉटरी के जरिए प्रक्रिया 22 जनवरी को पूरी की गई. इसमें यह तय हुआ कि मुंबई की मेयर सामान्य वर्ग से एक महिला होगी.

Related Articles

Back to top button