राष्ट्रीय

मुंबईः MLA हॉस्टल में शख्स की मौत, पुलिस का दावा- फोन करने पर भी नहीं आई एंबुलेंस

दक्षिण मुंबई में एमएलए हॉस्टल में रहने वाले 65 साल के एक शख्स की तबीयत अचानक खराब हो गई और सही समय से इलाज नहीं होने पर उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस का दावा है कि उसे अस्पताल ले जाने के लिए बार-बार कॉल करने के बावजूद एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी थी. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

घटना के बारे में अधिकारी ने बताया कि एमएलए हॉस्टल के एक कमरे में रहने वाले चंद्रकांत धोत्रे की उस समय मौत हो गई जब उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया रहा था. उन्हें पुलिस की गाड़ी से सोमवार रात सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

बीजेपी विधायक के आवंटित कमरे में थे धोत्रे

उन्होंने बताया कि चंद्रकांत धोत्रे मंत्रालय में किसी काम से मुंबई आए थे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक विजय देशमुख को आवंटित कमरे में रह रहे थे. अधिकारी के अनुसार, धोत्रे ने रात करीब 11.30 बजे उल्टी और सीने में दर्द की शिकायत की.

घटना की जांच शुरू

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा गार्ड और कैंपस में मौजूद कर्मचारियों ने एंबुलेंस सर्विस को फोन किया, लेकिन बार-बार कॉल करने के बावजूद मरीज को ले जाने वाली गाड़ी समय पर नहीं पहुंच सकी.

उन्होंने बताया कि इसके बाद मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया. फिर बीमार शख्स को पुलिस की गाड़ी में सरकारी जीटी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button