हरियाणा

शराब देने से मना करना सेल्समैन को पड़ा महंगा, 2 युवकों ने डंडों से पीटा…गंवाई जान

जींद जिले के जैजैवंती गांव में बीती रात शराब के ठेके के सेल्समैन की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

जींद जिले के जैजैवंती गांव में बीती रात शराब के ठेके के सेल्समैन की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक जैजैवंती गांव निवासी 35 वर्षीय आनंद उर्फ नंदा शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। बीती रात लगभग 12:30 बजे जब वह ठेके के पास चारपाई पर सो रहा था तो दो युवक आए और शराब की मांग की। शराब नहीं देने पर सेल्समैन के साथ दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। दोनों आरोपी सेल्समैन को उठाकर गांव में ले आए और चौक में छोड़ दिया।

वहीं सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने इसकी सूचना जुलाना पुलिस को दी पुलिस ने घायल को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button